हैदराबाद को लगा बड़ा झटका... फिर चोटिल हुए Washington Sundar, टूर्नामेंट से बाहर

SRH को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर Washington Sundar के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सुंदर हैहैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए हैं।

New Update
Washington Sundar

Washington Sundar, image twitter

IPL 2023 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए हैं। इसकी जानकारी खुद SRH ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस तक पहुंचाई। सनराइजर्स ने अब तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। बीच सीजन सुंदर का बाहर हो जाना वाकई में हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए बुरी खबर है।

ये भी पढ़ें- Varun Chakaravarthy ने जीता करोड़ों फैंस का दिल... पत्नी और बेटे को डेडिकेट किया 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड

मिला जुला रहा प्रदर्शन

अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन मिला जुला ही रहा था। 7 मैचों में उन्होंने 15 की साधारण सी औसत और 100 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 60 रन बनाए थे। वहीं, गेंद से 48.67 की औसत से 3 विकेट लेने में सफल रहे थे।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए अपने पिछले ही मुकाबले में सुंदर ने फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए 3 विकेट चटकाए थे। युवा खिलाड़ी ने अपने एक ही ओवर में डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और अमन खान को आउट किया था।

हैदराबाद की हालात खराब 

एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो आईपीएल-16 में टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। प्वॉइंट्स टेबल में टीम 9वें पायदान पर मौजूद है। अब तक खेले 7 मैचों में से SRH को सिर्फ 2 में जीत मिली है, जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की संभावनाएं ना के बराबर है। टीम को अगर अंतिम चार का टिकट कटाना है, तो अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। 

Latest Stories