जस्सी के जैसे ही हैं जूनियर बुमराह, Jasprit Bumrah की शेयर की खूबसूरत तस्वीर: देखें पोस्ट

Sanjana Ganesan Shared Jasprit Bumrah Son Angad Photo Post: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पति के गेंदबाजी प्रदर्शन की सराहना की गई। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Sanjana Ganesan Shared Jasprit Bumrah Son Angad Photo Post

Sanjana Ganesan Shared Jasprit Bumrah Son Angad Photo Post

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sanjana Ganesan Shared Jasprit Bumrah Son Angad Photo Post: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेटे अंगद के साथ एक मनमोहक पोस्ट शेयर की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पति के गेंदबाजी प्रदर्शन की सराहना की गई। दरअसल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा सीरीज में लगातार गेंद से कहर बरपा रहे हैं, उन्होंने चार मैचों में 12.83 की औसत से 30 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और तीन बार पांच विकेट लिए हैं।

Sanjana Ganesan Shared Jasprit Bumrah Son Angad Photo Post

आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मेलबर्न में हाल ही में संपन्न बॉक्सिंग डे टेस्ट में 9/156 के आंकड़े दर्ज करते हुए सीरीज में लगातार दूसरी बार नौ विकेट लिए। हालांकि, यह उनकी टीम को 184 रनों की हार से बचाने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ क्योंकि भारतीय बल्लेबाज़ी ने 5वें दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने एक बार फिर घुटने टेक दिए। खेल खत्म होने के बाद संजना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेटे अंगद की तस्वीर शेयर की जिसमें वह बुमराह की मैच बॉल पकड़े हुए हैं और साथ ही उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा। संजना ने तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आज और हर दिन आप पर गर्व है दादा।"

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पूरे साल अपने सनसनीखेज कारनामों से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वह हाल ही में 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज़ भारतीय पेसर बने और आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग (904) में अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग भी हासिल की। वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज़ बनने से सिर्फ़ दो विकेट दूर हैं, यह रिकॉर्ड फिलहाल बिशन सिंह बेदी (31 विकेट) के नाम है। जस्सी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने 11 मैचों (22 पारियों) में 17.17 की औसत से 62 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। इस तेज गेंदबाज ने सीरीज की शानदार शुरुआत की, क्योंकि उनके 8/72 के प्रदर्शन ने भारत को पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों के बड़े अंतर से जीतने में मदद की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

 

Read More Here:

IND vs ENG 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगें कप्तान रोहित शर्मा, विराट और बुमराह भी नहीं होंगें टीम का हिस्सा

ICC Cricketer of the Year 2024: जसप्रीत बुमराह को मिलेगा 2024 का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड? रेस में शामिल 3 और बड़े दिग्गज

अब कभी Hardik Pandya की टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी? इस खिलाड़ी ने कर दिया पत्ता साफ

IND vs AUS: मेलबर्न में शतक लगाकर विराट और रहाणे की सूची में शामिल हुए Nitish Kumar Reddy, बुमराह का नाम भी ऑनर्स बोर्ड पर हुआ दर्ज

#Sanjana Ganesan #Jasprit Bumrah
Latest Stories