जब सचिन ने वीरू को बल्ला दे मारा था, Virender Sehwag ने सुनाया किस्सा

आईपीएल 2023 इस समय जारी है, जिसमें कई पूर्व क्रिकेटर भी बतौर कमेंट्रेटर शामिल हैं। इसमें से एक और अपनी मौज मस्ती के लिए विख्यात वीरेंद्र सहवाग ने 2011 के वनडे विश्व कप से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया।

author-image
By Puneet Sharma
viru .jpg

image credit getty

New Update

आईपीएल 2023 इस समय जारी है, जिसमें कई पूर्व क्रिकेटर भी बतौर कमेंट्रेटर शामिल हैं। इसमें से एक और अपनी मौज मस्ती के लिए विख्यात वीरेंद्र सहवाग ने 2011 के वनडे विश्व कप से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2011 के विश्व कप के ग्रुप स्टेज के मैच के दौरान तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी करने के दौरान की एक घटना के बारे में बताया।  

इस मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी, जोकि टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र हार थी। हालांकि भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। जहां सहवाग ने 73 रन बनाए थे, तो वहीं तेंदुलकर ने 111 बनाए थे। सहवाग ने खुलासा किया कि खेल में 142 रन की साझेदारी के दौरान तेंदुलकर ने वास्तव में उन्हें बल्ले से मारा था, क्योंकि वो उनसे बात नहीं कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: खराब फॉर्म, 4 गोल्डन डक... फिर भी मुंबई ने किया Surya Kumar Yadav का सम्मान

सहवाग ने सुनाया किस्सा 

vs sc .png

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा "हम 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे। मैं बल्लेबाजी करते हुए गाना गा रहा था और सचिन भी उस समय अच्छे टच में थे। उन्हें ओवरों के बीच में बात करने की आदत थी, लेकिन मैं बिल्कुल भी बात नहीं कर रहा था।"

ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने बताया चेन्नई की हार का कारण, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार

आतिशी ओपनर सहवाग ने आगे कहा "मैं केवल इसलिए गा रहा था, क्योंकि इससे मुझे ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती थी। यह सिलसिला तीन ओवर तक जारी रहा। चौथे ओवर के बाद सचिन पीछे से आए और मुझे बल्ले से मारा। सहवाग से तेंदुलकर ने कहा "तुझे किशोर कुमार बना दूंगा, अगर तू ऐसे ही गाने गाता रहा।"

ये भी पढ़ें: CSK vs RR: लगातार दूसरे मैच में नहीं खुला Sanju Samson का खाता, बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

आगे दिग्गज वीरू ने कहा "सचिन की प्लानिंग होती थी कि जब ओवर खत्म हो जाता है, तो हमें गेंदबाजों और उनकी रणनीति के बारे में बात करना चाहिए, जो मूल रूप से क्रिकेट का सिद्धांत है। लेकिन मुझे इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं थी, मैंने सोचा जब हम इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो फिर बात करने की क्या जरूरत है? जो चल रहा है इसे ही जारी रखते हैं, क्योंकि मैं ऐसा ही रहा हूं।"

#sachin tendulkar #virender sehwag #team india #सचिन तेंदुलकर #world cup 2011 #टीम इंडिया #वीरेंद्र सहवाग #विश्व कप
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe