CSK vs RR: लगातार दूसरे मैच में नहीं खुला Sanju Samson का खाता, बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जा रहा है।

New Update
Sanju Samson 1

Sanju Samson: Image credit: IPL

CSK vs RR, Ravindra Jadeja, Sanju Samson: आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान का दूसरे ओवर में पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तुषार देशपांडे ने उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया। 

खाता नहीं खोल सके संजू

जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। रवींद्र जडेजा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 9वें ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने पडिक्कल को कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में जडेजा ने राजस्थान को एक और झटका दिया। चेन्नई के ऑलराउंडर ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को 5वीं गेंद पर बोल्ड किया। संजू खाता तक नहीं खोल सके, उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी राजस्थान के कप्तान खाता नहीं खोल सके थे। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया था। कुलदीप यादव ने उन्हें एनरिक नार्जे के हाथों कैच आउट कराया था।

बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

इसके साथ ही संजू सैमसन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा बाद डक का शिकार होने वाले प्लेयर बन गए हैं। संजू आईपीएल में राजस्थान की ओर से 8 बार डक का शिकार हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं, जो 7 बार खाता नहीं खोल सके। फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर स्टुअर्ट बिन्नी और चौथे पर अजिंक्य रहाणे हैं। इससे पहले संजू ने हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर 55 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 गेंदों में 42 रन बनाए थे। 

IPL में RR के लिए सबसे ज्यादा डक

8 - संजू सैमसन
7 - शेन वॉर्न
7 - स्टुअर्ट बिन्नी
5 - अजिंक्य रहाणे

ये भी पढ़ें: PBKS vs GT: दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर, जानें क्या होगी प्लेइंग 11

ये भी पढ़ें: 'जिंदगी-मौत तो अल्लाह के हाथ में है', Javed Miandad बोले- भारत को पाकिस्तान में खेलना चाहिए

Latest Stories