PBKS vs GT: दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर, जानें क्या होगी प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला गुरुवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (Punjab Kings vs Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा।

New Update
PBKS vs GT

PBKS vs GT: Image credit: google, IPL

PBKS vs GT, Shikhar Dhawan, Hardik Pandya: आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला गुरुवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (Punjab Kings vs Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं और 2-2 में जीत प्राप्त की है।

Mohali whether: अब होम ग्राउंड पर शिखर धवन की नजर अपनी टीम को तीसरी जीत दिलाने पर होगी। कप्तान शिखर धवन के अलावा प्रभसिमरन सिंह भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं भानुका राजपक्षे एक मैच में फिफ्टी जड़ चुके हैं। वहीं गुजरात टाइटंस का टॉप ऑर्डर इन दिनों शानदार लय में हैं। सालमी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर का बल्ला आग उगल रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं अगले मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (PBKS vs GT Playing 11) क्या होगी। 

हेड टू हेड (PBKS vs GT head to head)

कुल मैच: 2
PBKS जीता: 1
GT जीता: 1

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह। 
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच कब खेला जाएगा?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार, 13 अप्रैल को खेला जाएगा।

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच कब शुरू होगा?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच कैसे देखें?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

पिच रिपोर्ट और मौसम (pitch report)

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच एक संतुलित ट्रैक है। शुरुआती गेंदबाजों को सतह से कुछ मदद मिलेगी क्योंकि गेंद शुरुआत में काफी कुछ करती है। एक बार सेट हो जाने के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। मोहाली में तापमान 21 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Yaari Exclusive: Virat Kohli की शादी के कारण कैंसिल हुआ था मैच, BASU DA ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें: रोमांटिक हुए रोहित, मुंबई की जीत के तुरंत बाद पत्नी रितिका को लगाया वीडियो कॉल

Latest Stories