SACHIN BIRTHDAY SPECIAL:10 बार जब SACHIN TENDULKAR ने अकेले मैच जिताया

सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर उनकी कुछ ऐसी पारी जो उनके चहाने वालो के दिलो में है I कैसे तेंदुलकर ने भारत को हारे हुए मैच में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से जीत दिलवाई है I

New Update
WhatsApp Image 2024-04-24 at 11.04.59.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sachin Tendulkar भारत के ही नहीं पुरे विश्व के महान खिलाड़ियों में से एक है l तेंदुलकर के नाम कई सारे records है और उनको क्रिकेट का भगवान भी बोलते है l 

सचिन तेंदुलकर ने उस समय के दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ो जैसे वसीम अकरम, शेन वार्न, ब्रेट ली , कर्टली एम्ब्रोज़ का सामना भी किया है l उनकी कई सारी पारी जो उनके चाहने वालो के दिल में आज भी बसी हुई है l इस आर्टिकल में हम सचिन तेंदुलकर की कुछ बेहतरीन पारी को देखेंगे l

143 & 134 vs ऑस्ट्रेलिया, 1998 (ODI)
इस पारी को 'डेजर्ट स्टॉर्म ' के नाम से भी जाना जाता है l ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी काफी शानदार दिखाई दे रही थी जहा उनके पास शेन वार्न,डेमियन विलियम फ्लेमिंग और माइकल स्कॉट कास्परोविक जैसे खिलाडी थे , और सचिन तेंदुलकर ने 9 चौके और 5 छक्के लगाके 131 गेंद में 143 रन बनाये थे l

140 vs कीनिया,ब्रिस्टल , 1999 (ODI)
ये पारी सचिन के लिए काफी यादगार रही होगी l तेंदुलकर के पिता का दिहांत हो गया था और उनका अन्तिम संस्कार वो भारत वापिस आये थे l जब सचिन वापिस गए उन्होंने कीनिया के खिलाफ 140 रन बनाये जहा पूरी दुनिया ने उनके साहस की दात दी l

98 vs पाकिस्तान, सेंचूरियन , 2003 वर्ल्ड कप (ODI)
सचिन ने शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे गेंदबाज़ो को जम कर अपने बल्ले से मारा l 273 का लक्ष्य भारत ने आराम से बना लिया था और इसी के साथ तेंदुलकर ने 12,000 ODI रन का लक्ष्य भी पूरा कर लिया था l

200* vs साउथ अफ्रीका, ग्वालियर,2010 (ODI)
सचिन ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200* रन बनाये थे l तेंदुलकर पहले ऐसे खिलाडी थे जिन्होंने इस लक्ष्य को छुआ था l उनसे पहले सैईद अनवर और चार्ल्स कन्वेंट्री ने 194 रन बनाये थे l

241* vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2004 (TEST)
सचिन ने 4th टेस्ट में 241 नॉट आउट की एक उम्दा पारी खेली l पहले तीन टेस्ट में सचिन को रन बनाने में काफी संघर्ष करना पढ़ रहा था और 4th टेस्ट में सचिन ने बिना कवर ड्राइव मारे पूरी पारी खेली थी l

175 vs ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद 2009 (ODI)
इस मैच में सचिन तेंदुलकर भारत को अकेले ही जीत के रस्ते पर लेके जा रहे थे  l उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के लगाके 175 रन बनाये थे और दूसरी ओर से विकेट गिरती जा रही थी l ऐसे में भारत ने 351 का लक्ष्य लगभग बना ही लिया था पर अन्त में भारत 3 रन से हार गयी थी l

194* vs पाकिस्तान, मुल्तान 2004 (TEST)
इस मैच में सचिन ने 194* की एक शानदार पारी खेली थी, पर तेंदुलकर के 200 होने से पहले कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी को डिक्लेअर कर दिया था l इसी समय सचिन के साथ सेहवाग ने ट्रिपल सेंचुरी भी बनाई थी l

सचिन का 100वा शतक (ODI)
तेंदुलकर पहले एक मात्र ऐसे खिलाडी है जिन्होंने अपने करियर में 100 शतक लगाए है l सचिन ने शाकिब अल हसन की गेंद पर एक रन लेके अपना 100वा शतक पूरा किया था l

 

Read more here : 

3 ऐसी टीमें जो विवादों के चलते IPL से हुई बाहर

DC VS GT FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

Hardik की ये बड़ी गलती तबाह कर देगी MI का PLAYOFFS !

IPL 2024: क्यों बुमराह से बेहतर है हर्षल पटेल?

Latest Stories