DC VS GT FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

क्या हो सकती है dream11 के लिए बेस्ट टीम क्या है इस मैच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स क्या बताती है पिच रिपोर्ट की इस मैच में क्या हो सकता है आईए जानते हैं इस आर्टिकल में

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
DC VS GT

आईपीएल 2024 का 40th मैच खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच वैसे तो दिल्ली कैपिटल का इस टूर्नामेंट का यह सफर ऑलमोस्ट खत्म हो गया है लेकिन अभी भी मैथमेटिकल तरीके से वह इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं है इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जितना बहुत ही जरूरी होगा वहीं दूसरी तरफ अगर हम बात करें तो गुजरात टाइटंस के लिए भी यह मुकाबला उतना ही जरूरी है जितना कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए जरूरी है क्योंकि अगर कल जो भी टीम मैच हारती है उसका यह टूर्नामेंट का सफर खत्म हो जाएगा तो इसलिए दोनों ही टीम जितना चाहेंगे और अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे 
आपको dream11 के हिसाब से हम पांच ऐसी पिक बताते हैं जो आपको जरूर रखनी चाहिए 
इस मैच में पहली पिक होंगे शुभमन गिल क्योंकि यह मैच GT के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है और वह गुजरात टाइटंस के कप्तान है तो उनके ऊपर बहुत जिम्मेदारी होगी वह इस मैच में अपनी बैटिंग से बहुत अच्छा परफॉर्म करना चाहेंगे और वैसे भी गुजरात टाइटंस की बैटिंग सुमन गिल पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है अगर गुजरात टाइटंस के मैच जीतना है तो उनके कप्तान को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा 

दूसरी पिक होंगे फ्रेजर मैकगर्क क्योंकि जिस तरीके का इंटेंट उन्होंने इस सीजन में दिखाया है उनको अपनी टीम से हटाना काफी रिस्की हो सकता है वैसे तो आज उनके सामने राशिद खान और नूर अहमद का चैलेंज होगा लेकिन वह अगर 15 से 20 बाल भी खिल जाते हैं तो बहुत अच्छे पॉइंट्स दे देंगे

तीसरी पिक होंगे ऋषभ पंत वैसे तो लास्ट मैच में वह इतने अच्छे टच में नहीं दिखे थे लेकिन कीपिंग  में आपको एक प्लेयर तो पिक करना ही होगा और उनके अलावा आपके पास ऑप्शन है शाह जिनका फॉर्म बिल्कुल भी इस सीजन नहीं दिख रहा है तो हम आपको यही सलाह करेंगे कि आप ऋषभ पंत के साथ ही जाए

चौथी पिक होंगे राशिद खान वैसे तो इस पिच पर गेंदबाजों के लिए इतनी मदद नहीं है लेकिन राशिद खान ऐसे बॉलर है जिनको पिच से मदद मिले या ना मिले वह आपको विकेट्स लेकर जरूर दे सकते हैं और राशिद खान की अगर बैटिंग आ जाती है तो वह आपको बल्लेबाजी से भी पॉइंट्स दे सकते हैं 

पांचवी पिक होंगे कुलदीप यादव क्योंकि जिस तरीके के वह बॉलर है आप उनको हमेशा अपनी टीम में रखना चाहोगे दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी मैच में भी जब सारे गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी उसे जगह पर कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स को विकेट्स दिलाए तो आपको कुलदीप यादव को तो अपनी टीम में जरूर रखना ही चाहिए

Pitch Report -
मैच खेला जाएगा अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में ये पिच पहले जिस तरह से देखने को मिलती थी जहां पे गेंदबाजों को मदद मिलती थी गेंद थोड़ा रुक के आती थी उसका बिल्कुल विपरीत इस सीजन में देखा गया है और ये पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छा बनाया गया है गेंदबाजों के लिए खास ऐसा कुछ है नहीं तो इस मैच में भी आप एक हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि मैदान के Dimensions भी दूसरे मैदान के मुकाबले काफी कम हैं

अगर बात करें दोनों टीम के हेड टू हेड की तो अभी तक दोनों ही टीम्स ने चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से गुजरात टाइटंस ने दो मुकाबले जीते हैं और दिल्ली कैपिटल ने भी दो मुकाबले जीते है

SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11

L


Also read: 

Ruturaj Gaikwad ने वो कर दिखाया जो MS Dhoni भी नहीं कर पाए

CSK vs LSG: Gaikwad का शतक,Dube की छक्कों की बारिश नेCSKको बनाया मजबूत

'फ्लॉप Rohit Sharma' कैसे जिताएंगे वर्ल्ड कप?

Unfit Hardik Pandya फ्लॉप!, कहाँ है परफॉर्मेंस, MI के लिए बने सिरदर्दी



Latest Stories