6 6 6 6 6 6 6... दिल्ली में आई Ruturaj की आंधी, कुलदीप के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ओपनर Ruturaj Gaikwad ने तहलका मचा दिया है। आईपीएल 2023 का 67वां मुकाबला दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला जा रहा है। जहां ऋतुराज सिर्फ 50 गेंदों पर 79 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए।

New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad, image ipl/bcci

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने तहलका मचा दिया है। आईपीएल 2023 का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जहां ऋतुराज सिर्फ 50 गेंदों पर 79 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए।

158 के जोरदार स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में गायकवाड़ ने 3 चौके और 7 लंबे-लंबे छक्के लगाए। आउट होने से पहले दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने मेजबान दिल्ली के खेमे में खलबली मचा दी। उन्होंने मैदान के हर कोने में जमकर रन बनाए।

लगाई छक्कों की हैट्रिक

चेन्नई की पारी के 12वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 3 गेंदों पर 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने चाइनामैन कुलदीप यादव के ओवर में यह कारनामा किया।

  • 11.2- ओवर की दूसरी गेंद पर ऋतु ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जड़ा।
  • 11.3- तीसरी गेंद पर गायकवाड़ ने मिड विकेट की दिशा में फुलर लेंथ की गेंद शानदार छक्का जड़ा।
  • 11.4- अगली गेंद पर उन्होंने लंबा पैर निकाल कर ऑफ स्टंप की फुलर लेंथ गेंद पर लॉग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया।

500 से ज्यादा रन 

इस सीजन 26 वर्षीय ओपनर का बल्ला खूब आग उगल रहा है। 14 मैचों में अब तक वह 42 की शानदार औसत और 148.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 504 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। गायकवाड़ रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, जो प्लेऑफ से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही अच्छे संकेत है। 

आउट होने से पहले ऋतुराज ने पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 141 रन की साझेदारी निभाई। कॉनवे 52 गेंदों पर 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रनों का स्कोर बनाया।

ये भी पढ़ें- 1, 2 या 3 नहीं शतकीय पारी में Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रच दिया इतिहास

ये भी पढ़ें- लगातार 9वीं बार प्लेऑफ से बाहर हुई Punjab Kings, आखिरी बार 2014 में खेला था फाइनल

Latest Stories