लगातार 9वीं बार प्लेऑफ से बाहर हुई Punjab Kings, आखिरी बार 2014 में खेला था फाइनल

शुक्रवार बीती रात पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से मिली करीबी हार का सामना करना पड़ा। यह लगातार 9वां मौका है, जब PBKS बिना प्लेऑफ खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हुई हो।

लगातार 9वीं बार प्लेऑफ से बाहर हुई Punjab Kings, आखिरी बार 2014 में खेला था फाइनल

Punjab Kings, image twitter

शुक्रवार बीती रात पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से मिली करीबी हार का सामना करना पड़ा। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया था, जवाब में रॉयल्स ने 188 रन का टारगेट आखिरी ओवर में 2 गेंद रहते 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। PBKS को ना सिर्फ राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, बल्कि उनके लिए इस टूर्नामेंट में आगे का सफर भी समाप्त हो गया।

ये भी पढ़ें- .. तो इसलिए स्पिनर से आखिरी ओवर करा रहे थे Dhawan, हार के बाद बताया कारण

प्लेऑफ से बाहर पंजाब

पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली (दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद) तीसरी टीम बन गई है। साथ ही फ्रेंचाइजी के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल, यह लगातार 9वां मौका है, जब PBKS बिना प्लेऑफ खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हुई हो।

पंजाब किंग्स ने पिछले 9 सालों से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। इस सीजन टीम ने 14 मैच खेले और सिर्फ 6 में जीत का स्वाद चखा। 8 मुकाबलों में टीम को हार नसीब हुई। टीम फिलहाल 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है।

2014 में खेला था फाइनल 

हैरानी वाली बात तो ये है कि आईपीएल के अब तक के 15 सालों के इतिहास में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 ही बार अंतिम चार में जगह बनाई है। सीजन के पहले संस्करण 2008 में फ्रेंचाइजी ने युवराज सिंह की कप्तानी में सेमीफाइनल खेला था। इसके बाद साल 2014 में टीम फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, निर्णायक मैच में टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। उस समय टीम के कप्तान जॉर्ज बैली थे। इसके बाद 2015 से 2023 तक टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करना तो दूर टॉप-5 में भी अपनी जगह ना बना सकी।

2008 से 2023 तक आईपीएल में पंजाब का प्रदर्शन

  • 2008- तीसरा स्थान 
  • 2009- पांचवां स्थान
  • 2010- आठवां स्थान
  • 2011-पांचवां स्थान
  • 2012- छठा स्थान
  • 2013- छठा स्थान
  • 2014- रनरअप
  • 2015- आठवां स्थान
  • 2016- आठवां स्थान
  • 2017- पांचवां स्थान
  • 2018- सातवां स्थान
  • 2019- छठा स्थान
  • 2020- छठा स्थान
  • 2021- छठा स्थान
  • 2022- छठा स्थान
  • 2023- आठवां स्थान

ये भी पढ़ें- पंजाब की हार के बाद भी डिंपल गर्ल ने जीता फैंस का दिल... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नवीनतम कहानियां