.. तो इसलिए स्पिनर से आखिरी ओवर करा रहे थे Dhawan, हार के बाद बताया कारण

पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में 4 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। हार का बाद टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिएक्शन सामने आया है। 

New Update
Shikhar Dhawan 4

Shikhar Dhawan, image ipl/bcci

शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में 4 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पंजाब का इस टूर्नामेंट में सफर भी समाप्त हो गया। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में PBKS ने राजस्थान को जीत के लिए 188 रन का टारगेट था, जिसे मेहमान टीम ने आखिरी ओवर में 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की हार का बाद टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिएक्शन सामने आया है। 

ये भी पढ़ें- देवदत्त और यशस्वी की फिफ्टी के दम पर जीता राजस्थान, पंजाब किंग्स बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी

image credit ipl/ bcci

धवन ने बताया कहां हुई चूक 

राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद शिखर धवन ने बताया कि मैच हुई छोटी-छोटी गलतियों के कारण टीम के हाथों से ये मुकाबला निकल गया। पोस्ट मैच सेरेमनी में गब्बर ने कहा, 

''हमने बल्लेबाजी के समय पॉवरप्ले में ही बहुत विकेट गंवा दिए थे, जिसके चलते हम बैकफुट पर आ गए। लेकिन सैम करन, जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने हमारी वापसी कराई। हमारी गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन फील्डिंग ने बहुत निराश किया, जिसकी वजह से हमें मैच गंवाना पड़ा।'' 

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि इस पिच पर 200 रनों का स्कोर अच्छा रहता। हम सभी विभागों में और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। कभी आपकी बल्लेबाजी क्लिक करती है तो कभी गेंदबाजी लेकिन हम एक साथ इन प्रदर्शनों को करने में नाकाम रहे।''

स्पिनर्स से क्यों कराया ओवर 

धवन ने पंजाब के आखिरी दोनों मैचों में स्पिनर्स से पारी का आखिरी ओवर कराया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने हरप्रीत बरार को गेंद सौंपी थी, जबकि राजस्थान के खिलाफ जब टीम को 20वें ओवर में 9 बचने थे तब राहुल चाहर को अटैक पर लगाया। इसके पीछा का कारण बताते हुए शिखर ने कहा, 

''हमारी टीम काफी युवा है तो हमें इस सीजन काफी कुछ सीखने को मिला है। मुझे मालूम था कि मुझे मैच को अंत तक लेकर जाना है, इसलिए मैंने अपने बेस्ट गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी करवाई और राहुल को आखिरी ओवर देना पड़ा। पिछले मैच में भी हरप्रीत को फाइनल ओवर दिया था क्योंकि यह पिच और परिस्थिति पर डिपेंड करता है।''

ये भी पढ़ें- मैच जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं Sanju Samson, बताई निराशा की वजह

ये भी पढ़ें: शतक के बाद Kohli ने Anushka को किया वीडियो कॉल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी लुटाया प्यार

Latest Stories