RR VS LSG FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

मैच खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ के बीच इस मैच में क्या होनी चाहिए आपकी Dream11 टीम क्या कहती है आज की पिच रिपोर्ट और कौन सा खिलाड़ी आज करेगा सबसे अच्छा प्रदर्शन

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
d

आज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच में वैसे तो दोनों ही टीम्स टॉप चार में है लेकिन फिर भी दोनों में से कोई भी टीम मैच हारना नहीं चाहेगी खास कर की लखनऊ क्योंकि लखनऊ अगर आज का मैच हार जाती है और सीएसके अपना अगला मैच जीत जाती है तो सीएसके फिर उनसे ऊपर आ जाएगी और लखनऊ के चांस थोड़े कम हो जाएंगे इसलिए लखनऊ के लिए यह मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण है वही राजस्थान भी अपनी जीत का मोमेंटम बरकरार रखना चाहेगी और इस मैच को जीतकर अपनी क्वालिफिकेशन पक्की करना चाहिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन से वह प्लेयर हैं जिन्हें आपकी फेंटेसी टीम में होना ही चाहिए 

इस मैच की पहली पिक होंगे केएल राहुल क्योंकि इस पिच पर केएल राहुल को खेलने का बहुत अनुभव है और ऐसी स्लो पिच पर  राहुल हमेशा अच्छा करते हैं आखिरी मुकाबला जब लखनऊ ने यहां पर खेला था तो राहुल के बल्ले से बहुत अच्छी पारी आई थी और उन्हें आप अपनी टीम का कप्तान और उप कप्तान भी बना सकते हैं 

दूसरी पिक होंगे आपके लिए यशस्वी जयसवाल जिस तरीके से उन्होंने आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाया है उन्हें आप अपनी टीम से हटा नहीं सकते और वैसे भी फेंटेसी टीम में बैटिंग क्षेत्र में ज्यादा विकल्प नहीं है इसलिए आपको जायसवाल को रखना ही चाहिए 

तीसरी पिक होंगे निकोलस पूरन हर मैच में लखनऊ के लिए पूरन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार अच्छे रन बनाए हैं और बहुत तेज पारियां खेली है इसलिए आप उनको भी अपनी टीम से हटा नहीं सकते हम यही चाहेंगे कि पूरन को भी आप अपनी फेंटेसी टीम का हिस्सा जरूर बनाएं 

चौथी पिक होंगे युजवेंद्र चहल क्योंकि युजवेंद्र चहल हर मैच में विकेट्स ले रहे हैं और यह पिच स्पिनर्स को मदद करती है इसलिए हो सकता है आज के मुकाबले में युजवेंद्र चहल आपको अच्छी खासी विकेट्स लेते हुए दिख जाए इसलिए चहल को भी आपकी टीम का हिस्सा जरूर होना चाहिए 

पांचवी पिक होंगे मार्कस स्टोयनिस अपने आखिरी मुकाबले में स्टोयनिस शतक लगाकर आए हैं वह भी ऐसी पिच पर जहां बैटिंग करना मुश्किल होता है और वह आपको सिर्फ बैटिंग से नहीं बोलिंग से भी फेंटेसी पॉइंट्स दे सकते हैं इसलिए स्टोयनिस को भी आपको अपनी टीम में रखना ही चाहिए

Pitch Report -
 यह मैच खेला जाएगा इकाना स्टेडियम लखनऊ में यह पिच हमेशा से गेंदबाजों को मदद करता है और खासकर की स्पिनर्स को इस सीजन में जहां हर पिच पर 200 रन आसानी से बन रहे हैं वही अभी तक यहां लखनऊ के पिच पर एक भी बार 200 का आंकड़ा नहीं बना है तो आप इसे एक balanced विकेट मानकर चलिए जहां पर सबके लिए कुछ ना कुछ है 

SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11

g

 

READ MORE HERE: 

SRH VS RCB हाइलाइट, RCB ने तोडा SRH का घमंड, पलट दिया पॉइंट्स टेबल

KKR VS PBKS FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

VIRAT KOHLI ने RCB फैंस के लिए दिया ये खास मैसेज!

KKR VS PBKS PREVIEW: PBKS के लिए करो या मरो

Latest Stories