लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में पिछले साल की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराया हैं। ये मुकाबला काई करीब आ गया था और एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर इस मुकाबलों को आसानी से जीत लेगी।

हालाँकि लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने इसके बाद कमाल की वापसी कर इस मैच को अपने नाम कर लिया था। उनकी गेंदबाज़ी की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। लेकिन इसी मुकाबले से एक लम्हा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जब कप्तान ऋषभ पंत अपने एक खिलाड़ी पर भड़क गए थे।

Rishabh Pant ने लगाई डांट:

इस मुकाबले में Rishabh Pant काफी एक्टिव कप्तानी कर रहे थे जहाँ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऋषभ पंत ने युवा स्पिनर दिग्वेश राठी को डांट लगाई हैं। इस मुकाबले में जब वेंकटेश अय्यर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और दिग्वेश राठी गेंदबाज़ी कर रहे थे।

इसी वक़्त Rishabh Pant दिग्वेश राठी से खुश नजर नहीं आ रहे थे और उन्हें बोलते हुए सूना गया कि “तू गेंदबाज़ी कर, मैं फील्डिंग लगता हूँ।” दिग्वेश राठी अपना पहला ही सीजन खेल रहे हैं और इसी कारण ऋषभ पंत ने फील्डिंग लगाने का भार उठाया होगा।

वीरेंद्र सहवाग ने भी किया समर्थन:

उस वक़्त हिंदी कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी Rishabh Pant के इस फैसले का समर्थन किया था जहाँ उन्होंने बताया कि कुछ गेंदबाज़ ख़ास कर युवा खिलाड़ियों के लिए कप्तान को ही फील्ड लगनी चाहिए ताकि वें रणनीति के हिसाब से गेंदबाज़ी कर सके।

दिग्वेश राठी का कमाल का प्रदर्शन:

Digvesh Rathi celebrated in a new way - by writing on the ground, Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, IPL 2025, Kolkata, April 8, 2025

दिग्वेश राठी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी में 30 लाख में खरीदा था और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं। उन्होंने अभी तक 5 मुकाबलों में 7 विकेट चटकाए है और इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 7.75 की रही हैं।

Read more:

GT vs RR Prediction: गुजरात और राजस्थान में किसकी होगी जीत, मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।