RCB vs KKR DREAM 11 PREDICTION, PITCH REPORT, किसका पलड़ा भारी?

आईपीएल 2024 में फिर एक बार आमने-सामने होंगे गंभीर और कोहली । जहां कर ने अपने एक मुकाबले में एक जीत हासिल करी है वही आरसीबी को एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है । यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है ।

New Update
RCB VS KKR ipl 2024

Rcb vs Kkr ipl 2024

आईपीएल 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी. RCB अपने घरेलु मैदान पर दूसरा मुकाबला खेलेगी. 

 

वही यह बेंगलूरू की टीम का तीसरा मुकाबला होगा. उन्होंने अब तक 2 मुकाबले खेले और एक में जीत दर्ज की है. हालांकि अभी तक IPL में खेले गए 9 मैचों में होम टीम ने मुकाबले जीते हैं. दूसरी तरफ केकेआर (KKR) अपना दूसरा मैच खेलेगी. RCB ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शनदार वापसी की. वहीं, केकेआर अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराकर मौजूदा लीग में शानदार शुरुआत की.

आरसीबी और केकेआर के बीच IPL 2024 का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो अकेले पूरे मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि स्पिन के मामले में KKR काफी आगे है. ऐसे में हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम11 टीम ( RCB vs KKR Dream 11 Prediction Match 10th Match ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. 

RCB vs KKR Dream 11 Prediction Match 10th Match | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन

विकेट-कीपर: फिलिप सॉल्ट ( Philip Salt ), अनुज रावत ( Anuj Rawat ).
बल्लेबाज: विराट कोहली ( Viart Kohli ), फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis ), रिंकू सिंह ( Rinku Singh ).
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell ), आंद्रे रसेल ( Andres Russel ), कैमरून ग्रीन ( Cameron Green ).
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क ( Mitchell Marsh ), मोहम्मद सिराज ( Mohammed Siraj ), हर्षित राणा ( Harshit Rana).

कप्तान: Option 1: विराट कोहली ( Viart Kohli ) | उपकप्तान: फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis ).
कप्तान: Option 2: ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell ) | उपकप्तान: आंद्रे रसेल ( Andres Russel ).

RCB vs KKR Pitch Report | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच  टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. जबकि गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान है. यहां की ट्रैक बल्लेबाजों को काफी मदद करती है, इसलिए यहां पर दोनों पारियों में चौकों-छक्कों की बारिश होती है. Fans के लिए भी यहां मुकाबला पैसा वसूल वाला होता है. इसके अलावा यहां की छोटी बाउंड्री होने के चलते बैट्समैन को लंबे हिट्स लगाने में देर नहीं लगाते हैं. इस मैदान की सपाट सतह और छोटी बाउंड्री होने के कारण यह उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता हैं.

RCB vs KKR Probable Palying 11 | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
Royal Challengers Banglore | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन 1.फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), 2. विराट कोहली, 3. कैमरून ग्रीन, 4. रजत पाटीदार, 5. ग्लेन मैक्सवेल, 6. अनुज रावत (विकेटकीपर), 7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 8. यश दयाल, 9. अल्ज़ारी जोसेफ, 10. मयंक डागर, 11. मोहम्मद सिराज

Kolkata Knight Riders | कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन 1.फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. सुनील नरेन, 3. वेंकटेश अय्यर, 4. श्रेयस अय्यर (कप्तान), 5. नितीश राणा, 6. रमनदीप सिंह, 7. रिंकू सिंह, 8. आंद्रे रसेल, 9. मिचेल स्टार्क, 10. हर्षित राणा, 11. वरुण चक्रवर्ती

 

यह भी पढ़े -

KOHLI ने Haters की बोलती बंद

MI TEAM में पड़ी दरार - ROHIT VS HARDIK Fight

IPL POINTS TABLE: RR की जीत से MI को झटका, DC फिर बर्बाद

Riyan Parag-Avesh ने RR को जिताया हारा हुआ मैच, DC फिर फ्लॉप

Latest Stories