बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 टीम इंडिया के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुई। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। दिग्गज क्रिकेटरों ने इस खराब प्रदर्शन पर खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है।
इसी बीच, भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट से उबरने की प्रक्रिया में देरी को लेकर बीसीसीआई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शमी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए वापसी कर रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला लिया, जिसे रवि शास्त्री ने गलत बताया है।
वनडे वर्ल्ड कप के बाद से मैदान से दूर हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी चोट के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं। इस चोट के कारण उन्हें फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी करानी पड़ी, जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि, उन्होंने अपनी वापसी रणजी ट्रॉफी से की और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया।
इसके बावजूद, शमी को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से ऑस्ट्रेलिया जाने की मंजूरी नहीं मिली। बाद में बीसीसीआई ने उन्हें पूरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से बाहर कर दिया। इस फैसले पर रवि शास्त्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि वह शमी को टीम में बनाए रखते और ऑस्ट्रेलिया ले जाकर वहीं उनकी देखभाल करते।
शास्त्री ने बीसीसीआई के फैसले पर उठाए सवाल
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, "मैं शमी को टीम का हिस्सा बनाए रखता और सुनिश्चित करता कि उनका रिहैबिलिटेशन टीम के साथ होता। अगर तीसरे टेस्ट तक भी हमें लगता कि वह फिट नहीं हैं, तो मैं उन्हें जाने देता। लेकिन मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाकर सर्वश्रेष्ठ फिजियो और विशेषज्ञों से उनकी निगरानी कराता।"
उन्होंने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं मीडिया में चल रही इस चर्चा से हैरान हूं कि शमी के साथ आखिर हुआ क्या। उनकी रिकवरी प्रक्रिया कहां तक पहुंची, और वह एनसीए में कब से हैं, इस बारे में स्पष्ट जानकारी क्यों नहीं दी जा रही? अगर वह अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन कर सकते थे, तो मैं उन्हें जरूर ऑस्ट्रेलिया ले जाता।"
रवि शास्त्री की यह टिप्पणी न केवल बीसीसीआई के फैसले पर सवाल खड़े करती है, बल्कि टीम इंडिया की रणनीति पर भी नए सिरे से विचार करने की जरूरत दिखाती है।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल