Rangpur Riders Beat Fortune Barishal Thrilling Match by 3 Wickets Nurul Hasan Scored 30 Runs Last Over Bangladesh Premier League 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कमाल ही हो गया, जहां रंगपुर राइडर्स ने फॉर्च्यून बरिशल को आखिरी गेंद तक चले मैच में 3 विकेट से हरा दिया है। राइडर्स के कप्तान नुरुल हसन ने ऐसा कहर बरपाया कि विपक्षी टीम के फील्डर गेंद को बाउंड्री रेखा के पार जाता देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाए। इस मैच में फॉर्च्यून बरिशल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए थे, वहीं जवाब में नुरुल हसन ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर राइडर्स को रोमांचक जीत दिलाई।
Rangpur Riders Beat Fortune Barishal Thrilling Match by 3 Wickets Nurul Hasan Scored 30 Runs Last Over Bangladesh Premier League 2025
पहले बैटिंग करने आई फॉर्च्यून बरिशल के लिए कप्तान तमीम इकबाल और नजमुल शांतो ने क्रमशः 40 रन और 41 रनों की पारी खेली। मगर बरिशल के लिए सबसे ज्यादा सुर्खियां काइल मायर्स ने बटोरीं, जिन्होंने महज 29 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए। जब रंगपुर राइडर्स 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो आखिरी ओवरों में नुरुल हसन और खुशदिल शाह ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
आखिरी ओवर का पूरा रोमांच
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स ने 19वें ओवर तक 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए थे। दरअसल आखिरी 2 ओवरों में राइडर्स को 39 रन बनाने थे, लेकिन जहांदाद खान ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर पूरा मैच पलट कर रख दिया था। चूंकि उन्होंने ओवर में 13 रन दिए, इसलिए राइडर्स को आखिरी ओवर में कुल 26 रनों की जरूरत थी।
आखिरी ओवर में गेंदबाजी काइल मायर्स आए, लेकिन उनके सामने नुरुल हसन जैसे गेंद पर कोई निजी दुश्मनी निकाल रहे थे। उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, वहीं दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका आया। इससे हसन ने पहली 3 गेंद में 14 रन बटोर लिए थे और आखिरी 3 गेंद में राइडर्स को 12 रन बनाने थे। मगर नुरुल हसन कहां रुकने वाले थे, उन्होंने चौथी गेंद पर गगनचुंबी सिक्स लगा डाला।
अब लक्ष्य मात्र 2 गेंद में 6 रन रह गया था, जिसे आसानी से हासिल किया जा सकता था। काइल मायर्स का यह बुरा ही दिन था कि उससे अगली ही गेंद पर वो फिर से चौका खा बैठे। मुकाबला फॉर्च्यून बरिशल के हाथ से बहुत हद तक निकल चुका था। चाहे टीम को आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी फिर भी नुरुल हसन ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाते हुए 3 विकेट से अपनी टीम की जीत सुनिचित की। आखिरी ओवर में कुल 30 रन आए।
Read More Here:
Champions Trophy के लिए Varun Chakaravarthy के नाम पर लगी मोहर! पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Indian Steve Smith: देखें भारतीय स्टीव स्मिथ का मजेदार वीडियो, आँखों पर नहीं होगा यकीन!