IPL 2023: RCB को लगा बड़ा झटका, 16वें सीजन से बाहर हुए Rajat Patidar

आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हुए चंद ही दिन हुए हैं लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने फ्रेंचाइजी की चिंता बढ़ा रखी है। पहले केन विलियमसन चोटिल होकर स्वेदश वापस लौट गए।

New Update
Rajat Patidar

Rajat Patidar: Image credit: google

Rajat Patidar, IPL 2023, RCB, royal challengers bangalore:  आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हुए चंद ही दिन हुए हैं लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने फ्रेंचाइजी की चिंता बढ़ा रखी है। पहले केन विलियमसन चोटिल होकर स्वेदश वापस लौट गए। अब आरसीबी के लिए बुरी खबर सामने आई है। पिछले सीजन कई धमाकेदारी पारियां खेलने वाले रजत पाटीदार इस सीजन से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण IPL 2023 से बाहर हो गए हैं। अभी RCB ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। 

पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन

पाटीदार अभी एनसीए में रिकवर हो रहे हैं। पिछले सीजन पाटीदार आरसीबी के लिए गेमचेंजर सबित हुए थे। उन्होंने कई अहम मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। आईपीएल 2022 के 8 मैचों में उन्होंने 55.50 की औसत और 152.75 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला था। पाटीदार के बाहर होने से आरसीबी का टॉप ऑर्डर थोड़ा कमजोर हो सकता है। इसके अलावा हेजलवुड पहले चार मैच से बाहर रह सकते हैं। रीस टॉप्ली भी मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। 

जीत के साथ शुरुआत

आईपीएल 2023 में आरसीबी का विजयी आगाज हुआ है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दी थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया था। इस मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे। आरसीबी सीजन का अपना दूसरा मैच 6 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में खेलेगी। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 'छोड़ दूंगा कप्तानी..', MS Dhoni ने दी गेंदबाजों को वॉर्निंग

ये भी पढ़ें: फिर दिखी थाला के लिए दीवानगी, MS Dhoni की आरती उतारते दिखा फैन

Latest Stories