रचिन रविंद्र ने भारत के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने एक शानदार जीत अपने नाम की है और इस जीत में रचिन रविंद्र ने अहम भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैच में 51.20 की औसत से 256 रन बनाए थे और वें न्यूजीलैंड की तरफ से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।

रचिन रविंद्र ने इस सीरीज से पहले सीएसके के अकादमी में ट्रेनिंग की थी जहाँ उन्हें पिछले सीजन ही चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा मेगा ऑक्शन में खरीदा गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Rachin Ravindra ने एमएस धोनी को लेकर क्या कहा?

रचिन रविंद्र ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेब्यू किया था। इस सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ पवेलियन शेयर किया था। उन्होंने हाल में महेंद्र सिंह धोनी के प्रति सभी फैन्स का जिक्र किया है।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि “इस दुनिया में अरबों से अधिक लोग हैं जो एमएस धोनी का अनुसरण करते हैं - जब वह हवाई अड्डे पर चलते हैं, तो लोग उनका नाम जपते हैं - हर बार जब वह कैमरे पर होते हैं, तो 'धोनी, धोनी, धोनी' होता है - उनके साथ क्रिकेट पर बात करना सबसे अच्छा पल होता है, उनके पास शानदार सामरिक दिमाग है - सबसे बड़ी बात जो मैंने ली है वह है 'वह कितने शांत हैं।”

आईपीएल 2025 खेलेंगे MS Dhoni?

आईपीएल की तैयारियां शुरू हो गई है। सभी फ्रैंचाइज़ी ने 31 अक्तूबर को रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट सौपी थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे. मतिषा पथिराना और रविंद्र जडेजा के अलवा महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है। इसी कारण सभी फैन्स खुश है की उन्हें महेंद्र सिंह धोनी को एक और सीजन खेलना का मौक़ा मिलेगा।

READ MORE HERE :

आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट

WPL 2025 Retention Full List All Teams: महिला प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों की रिटेंशन की देखें पूरी लिस्ट

James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण

Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।