Prabhsimran Singh: घरेलू क्रिकेट में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। मौजूदा समय में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से तूफान मचा के रख दिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार दो शतक लगा दिए हैं।
सिंह ने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में भीा अच्छा प्रदर्शन किया है। अब इसी कड़ी में इस युवा बल्लेबाज में विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी खेली है।
Prabhsimran Singh ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया लगातार दो शतक
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी खेली है। सिंह ने इससे पहले मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 101 गेंदों पर नाबाद 150 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ भी यही कारनामा किया है। प्रभसिमरन ने सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाया है।
उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए 95 गेंदों पर 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले हैं। सिंह ने अपनी टीम के लिए कप्तान अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर इस मैच में पहले विकेट के लिए 298 रनों की साझेदारी की और पंजाब को अच्छी शुरूआत दिलाई।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 424 रन
अगर सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी है। उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकासान पर 424 रन बना लिए हैं। सिंह के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 170 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।
Read More Here:
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!