IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स क्यों हुई इस सीजन फ्लॉप, एमएस धोनी सहित टीम मैंजमनेट भी है जिम्मेदार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 का पूरा सीजन निराशाजनक रहा है। पहले तो चेन्नई को झटका तब लगा जब टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो गए। गायकवाड़ के गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी एमएस धोनी ने संभाली, लेकिन इसके बावजूद भी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण चेन्नई अपने 10वें मैच में ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 02 May 2025, 01:44 PM

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 का पूरा सीजन निराशाजनक रहा है। पहले तो चेन्नई को झटका तब लगा जब टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो गए। गायकवाड़ के गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी एमएस धोनी ने संभाली, लेकिन इसके बावजूद भी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण चेन्नई अपने 10वें मैच में ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

5 ट्रॉफी अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो साल से प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रह गई है। आइएं जानते हैं कौन है इसका जिम्मेदार ?

IPL 2025: नीलामी के दौरान हुई बड़ी चूक

चेन्नई ने इस साल नीलामी के दौरान युवाओं की बजाय अनुभवी खिलाड़ियों पर दाव लगाया, वो भी ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों पर जिनका हालियां फॉर्म खराब चल रहा हो। चेन्नई भूल गई थी कि यह आईपीएल है, जिसका मकसद ही युवा खिलाड़ियों को निखारना है। उन्होंने नीलामी के दौरान अपनी अलग ही रणनीति बनाई जो कि नाकाम साबित हुई।

IPL 2025
IPL 2025

पुरानी रणनीति पड़ा उल्टा

टीम प्रबंधन की सोच थी कि टी20 क्रिकेट में तेज़ शुरुआत जरूरी नहीं है, लेकिन वह भूल चुके थे कि उनकी टीम में मैथ्यू हेडन, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ और शेन वॉटसन जैसे आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ अब शामिल नहीं है। इस सीजन जो इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं। वह डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी और गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी है जो तेज रन बनाने में नाकाम साबित हुए।

मथीशा पथिराना ने तोड़ा भरोसा

तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर CSK ने भरोसा किया, लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी। पिछले कुछ सीजन के दौरान डेथ ओवर में विकेट ले रहे पथिराना इस सीजन शांत दिखे। उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी रफ्तार और आग नहीं देखने को मिला।

IPL 2025: धोनी को अब कहना चाहिए अलविदा

एमएस धोनी ने इस सीजन कप्तानी के साथ साथ विकेटकीपिंग भी की। उनके खेलने से ज्यादा मैदान में सिर्फ रहना ही फैंस को उत्तेजित करती है। देशभर में जो चेन्नई को सपोर्ट मिल रहा है, हम सभी को पता है वह काफी हद तक धोनी की देन हैं। लेकिन अब धोनी को भी समझना होगा कि बतौर खिलाड़ी उनका समय समाप्त हो रहा है।

Read More:

Chennai Super Kings फ्लॉप सीजन के बाद बदलेगी रणनीति, टीम इन खिलाड़ियों को करेगी रिलीज, उठाएगी बड़े कदम!

Follow Us Google News