PBKS vs RR: संजू सैमसन एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 23 रन दूर, धवन के पास भी इतिहास बनाने का मौका

आईपीएल 2023 में आज टूर्नामेंट का 66वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाएगा। ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

New Update
kln

PBKS vs RR, image twitter

आईपीएल 2023 में आज टूर्नामेंट का 66वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाएगा। ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब को दिल्ली ने धूल चटाई थी, जबकि रॉयल्स को आरसीबी के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी। 

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब और राजस्थान दोनों के लिए बड़ी जीत जरूरी है। जो टीम आज मैच हार गई, वो टूर्नामेंट से भी विदाई ले लेंगी। मेजबान पंजाब प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है। टीम ने 13 में 6 मैच जीते और 7 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं रॉयल्स ने भी 13 में से 6 और 7 में टीम को हार मिली। टीम 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- PBKS vs RR: अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है राजस्थान, समीकरण आया सामने; प्लेइंग-11 में होगा बदलाव

e

आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स...

2 - यशस्वी जायसवाल (48) को आईपीएल में 50 सिक्स पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है।

1 - जोस बटलर (149) को आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ एक छक्के की जरूरत है।

2 - शिखर धवन (748) को कैश-रिच लीग में 750 चौकों तक पहुंचने के लिए दो चौकों की आवश्यकता है। धवन अगर दो चौके लगा देते हैं, तो आईपीएल 750 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

3 - शिखर धवन (147) लीग में 150 छक्के पूरे करने से तीन छक्के दूर हैं।

1 - सैम करन (99) टी20 क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने से मात्र एक बड़ी हिट दूर हैं।

23 - संजू सैमसन (5977) को टी20 में 6000 रन पूरे करने के लिए 23 रन चाहिए।

4 - सैम करन (46) को आईपीएल में 50 चौके लगाने के लिए चार चौकों की जरूरत है।

6 - प्रभसिमरन सिंह (44) को लीग में 50 चौके लगाने के लिए छह चौकों की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- CSK कोच की हुई शाहरुख खान की टीम में वापसी, अब नाइट राइडर्स से खेलेंगे DJ Bravo

Latest Stories