/sportsyaari/media/media_files/2QpNnqqrIinr9Q9Wfi45.png)
PBKS vs RR, image ipl/bcci
आईपीएल 2023 में आज टूर्नामेंट का 66वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीम के लिए बहुत अहम होने वाला है। पंजाब 13 मैचों में 6 जीत और 14 अंक के साथ 8वें और राजस्थान 13 मुकाबलों में इतनी ही जीत और अंकों के साथ छठे पायदान पर मौजूद है। प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं दोनों के लिए बहुत ही कम है।
ये भी पढ़ें: रिंकू या यशस्वी नहीं... इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलता देखना चाहते हैं Ravi Shastri
क्या कहता है समीकरण
PBKS को अगर प्लेऑफ का टिकट कटाना है, तो राजस्थान को बड़े अंतर ने मात देनी होगी। इसके बाद टीम के 14 अंक होंगे और बड़े अंतर से जीते, रन रेट भी सुधर जाएगा। हालांकि, इसके बाद फ्रेंचाइजी को दुआ करनी होगी कि आरसीबी अपना आखिरी लीग में बड़े मर्जिन से हारे। हैदराबाद मुंबई इंडियंस को हराए और लखनऊ भी अपने आखिरी मैच में केकेआर को हरा दे। समीकरण टीम के लिए वाकई में काफी मुश्किल है।
राजस्थान को करना ये काम
चलिए जानते हैं कि प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए राजस्थान रॉयल्स का समीकरण क्या कहता है। राजस्थान अगर पंजाब को 11 या उससे ज्यादा रन से हराए और यदि रॉयल्स का टारगेट का पीछा करती है तो मैच को हर हाल में 18.5 ओवर तक हासिल कर ले। अगर फ्रेंचाइजी ने ऐसा कर दिया, तभी आरसीबी के ज्यादा का नेट रन रेट टीम के पास होगा।
इतना ही नहीं, इस सब के बाद राजस्थान को उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद को मुंबई को हरा दे और गुजरात को आरसीबी को मात दे। अगर ऐसा हुआ तो ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में नजर आएगी।
ये भी पढ़ें- मुंबई की जीत में चमके Surya, ईशान ने भी खेली धमाकेदार पारी; पंजाब की 5वीं हार
हेड टू हेड
- कुल मैच- 25
- RR ने जीते- 14
- PBKS ने जीते- 10
- टाई- 1
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने पंजाब को 14 बार धूल चटाई। इस सीजन टूर्नामेंट के 8वें मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब करीबी मुकाबले में पंजाा ने आरआर को 5 रन से धूल चटाई थी।
पिच और मौसम
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच से सभी के लिए थोड़ी मदद के साथ खेल के लिए एक तटस्थ ट्रैक की पेशकश की उम्मीद है। तेज गेंदबाज नई गेंद से कुछ साइड मूवमेंट निकालने में सक्षम होंगे, जबकि बल्लेबाजों को पावरप्ले में थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। स्थल पर औसत पहली पारी का स्कोर 160-175 है।
शुक्रवार को धर्मशाला में स्थितियां क्रिकेट के खेल के लिए आदर्श होंगी, जहां तापमान 16 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच 19 मई, शुक्रवार को खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कब शुरू होगा?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कैसे देखें?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स
पंजाब को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन फिर भी टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना बहुत कम है।
शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम क्यूरन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान की टीम स्पिनर एडम जम्पा की जगह ट्रेंट बोल्ट को प्लेइंग-11 में वापस ला सकती है।
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट।
ये भी पढ़ें- Kohli-Gambhir Controversy: विराट नहीं भरेंगे उन पर लगा जुर्माना, गंभीर और नवीन का क्या होगा? जानें