IPL 2024 में दिखेगा Pakistan का ये खिलाड़ी!, इस तरह मिल सकती है एंट्री

आईपीएल (IPL) में पाकिस्तान के खिलाड़ियों (players of pakistan) के खेलने पर  2009 के बाद से बैन लगा हुआ है। किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने की इजाजत नहीं है।

New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

आईपीएल (IPL) में पाकिस्तान के खिलाड़ियों (players of pakistan) के खेलने पर  2009 के बाद से बैन लगा हुआ है। किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने की इजाजत नहीं है। लेकिन एक पाकिस्तानी खिलाड़ी अगले साल आईपीएल 2024 में अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आ सकता है। उसने इसके लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। कौन है वो खिलाड़ी और कैसे ले सकता है आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एंट्री? आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ेंः Rishi Sunak ने बेरिस्टो के रन आउट को गलत ठहराया, इसे खेल भावना के खिलाफ बताया

अगले आईपीएल में दिख सकता है ये खिलाड़ी

image credit google

यूं तो पाकिस्तान (Pakistan) के अधिकांश क्रिकेटर्स का सपना होता है कि वो आईपीएल में आकर खेल सकें। आईपीएल में खेलकर वो खूब शोहरत और धन-दौलत कमा सकें। आईपीएल की शुरुआत में ऐसा हुआ भी था। लेकिन मुंबई अटैक ने उनके इन इरादों पर पानी फेर दिया। उसके बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत में आकर खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

ये भी पढ़ेंः Test Cricket की 1 पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल

इसलिए ये सवाल उठता है कि ये कैसे सम्भव है, कि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बन जाए? लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद आमिर  (Mohd Aamir) ने इसका रास्ता निकाल लिया है। पाकिस्तान के लिए खेल चुके आमिर ने हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, फिर भी पिछले कुछ समय से उन्हें पाकिस्तानी टीम में शामिल किये जाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनके इरादे कुछ और ही हैं।

ये भी पढ़ेंः Wimbledon 2023 ये हैं खिताब के दावेदार, Djokovic के अलावा इनका दावा भी मजबूत

इस तरह से आईपीएल में शामिल हो सकते हैं आमिर 

Image Credit ICC

दरअसल मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड की नागरिकता मिल गई है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन आईपीएल में खेलने के बारे में उन्होंने इंकार नहीं किया है। आमिर का कहना है कि हो सकता है कि मैं अगला आईपीएल खेलूं। अभी आईपीएल में अभी समय है, ये सब उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। 

ये भी पढ़ेंः क्या घरेलू क्रिकेट नहीं IPL के जरिए होगा, भविष्य में Test Team का चयन

हालांकि माना यही जा रहा है कि मोहम्मद आमिर अगले साल आईपीएल ऑक्शन में खुद को रजिस्टर्ड कराएंगे और अगर किसी फ्रेंचाईजी ने उन्हें खरीदा तो वो आईपीएल में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं। वैसे 3 पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी IPL 2023 में खेले भी थे, ये थे इंग्लैंड के मोइन अली (Moeen Ali), आदिल रशीद (Adil Rashid) और जिम्बाब्वे के सिकन्दर रजा (Sikandar Raza)। 

Latest Stories