SA vs PAK 3rd ODI:पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में 36 रनों से हरा दिया है। बारिश से प्रभावित इस मैच में प्रत्येक टीम के ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 47 कर दी गई थी। पाक टीम ने पहले खेलते हुए 308 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन जवाब में अफ्रीकी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 271 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है।

पाकिस्तान की जीत में सबसे बड़ा योगदान सैम अय्यूब का रहा, जो फिलहाल बहुत शानदार लय में चल रहे हैं। अय्यूब ने 94 गेंद में 101 रन की पारी खेलते हुए 13 चौके और 2 छक्के लगाए। दूसरी ओर अफ्रीका जब 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो बड़ी पार्टनरशिप का ना होना उसकी हार का सबसे बड़ा कारण बना। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए, जिनके बल्ले से 43 गेंद में 81 रन की पारी निकली।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु गुलाबी जर्सी पहन कर खेली थी। खैर पाकिस्तान की बात करें तो कप्तान मोहम्मद रिजवान की 53 रनों की पारी के अलावा बाबर आजम ने भी फिफ्टी लगाई। पाक टीम के लिए गेंदबाजी में सुफियां मुकीम ने कहर बरपाते हुए कुल 4 विकेट झटके।

पाकिस्तान ने रचा इतिहास

पाकिस्तान अब दक्षिण अफ्रीका को किसी वनडे सीरीज में उसी के घर पर क्लीन स्वीप करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। मोहम्मद रिजवान एक कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड बनाने निकले हैं क्योंकि यह उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीत है। अक्टूबर में उनके कप्तान बनने के बाद पाकिस्तान अब तक ऑस्ट्रेलिया को 2-1, फिर जिम्बाब्वे को 2-1 और अब दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराने में सफल रहा है।

इसके अलावा कुल रिकॉर्ड को देखा जाए तो यह पाकिस्तान की लगातार पांचवीं वनडे सीरीज जीत रही। वो अब तक न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को लगातार क्रम में हराकर एकदिवसीय सीरीज पर कब्जा जमा चुका है।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 50-ओवर ICC टूर्नामेंट करीब आ रहा है, उस नजरिए से पाकिस्तान 2017 की जीत के बाद अपने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को डिफेंड करने की प्रबल दावेदर नजर आ रही है।

Read More Here:

INDW vs WIW: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज की 211 रनों की जीत

Harmanpreet Kaur ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाली बनी दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी, देखे रिकॉर्ड!

क्रिकेट बैट तो छोड़िए बेसबॉल बैट से अभ्यास करते हुए नजर आए टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma, देखें वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं मिली Ben Stokes को जगह, जानिए वजह!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।