RCB vs CSK: जोश हेजलवुड चेन्नई के खिलाफ मैच से क्यों हुए बाहर? RCB ने इस वजह से सबसे घातक गेदबाज को किया बाहर

RCB vs CSK: आज 3 मई को आईपीएल 2025 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में RCB के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड(Josh Hazlewood) हिस्सा नहीं लिए हैं।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 03 May 2025, 11:03 PM

RCB vs CSK: आज 3 मई को आईपीएल 2025 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में RCB के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड(Josh Hazlewood) हिस्सा नहीं लिए हैं।

RCB के लिए जोश हेज़लवुड का CSK के खिलाफ मुकाबले में ना होना संघर्षभरा होने वाला है। गेंदबाज जोश हेज़लवुड की अनुपस्थिति का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। बता दें, मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

RCB vs CSK: RCB के लिए जोश हेज़लवुड क्यों हैं जरूरी

RCB के लिए जोश हेज़लवुड एक आवश्यक गेंदबाज हैं। उन्होंने बेंगलुरु द्वारा खेले गए 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। हेज़लवुड ने RCB का साथ डेथ ओवर्स के दौरान दिया है। ऐसे कई मौकों पर उन्होंने RCB को जीत दिलाई है।

Josh Hazlewood

IPL 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं हेज़लवुड

इस सीजन जोश हेज़लवुड का प्रदर्शन कबीले तारीफ है, वह अभी तक दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। माना जा रहा है कि CSK के खिलाफ(RCB vs CSK) मुकाबले में शामिल ना होने का कारण हल्की सी चोट या थकावट हो सकती है।

RCB vs CSK: हेज़लवुड की जगह लुंगी निडी को मिला मौका

CSK के खिलाफ RCB के प्लेइंग इलेवन में जोश हेज़लवुड की जगह तेज गेंदबाज लुंगी निडी को मौका मिला है। लुंगी निडी इस सीजन अपना पहला मैच खेलेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि लुंगी निडी अपने पुराने फ्रेंचाइजी CSK के खिलाफ ही मैदान में उतर रहे हैं।

Read More: 'मैंने 20 लाख की उम्मीद...', 2008 आईपीएल नीलामी में विराट कोहली को अनसोल्ड होने का था डर! खुलासा कर सभी को चौंकाया!

कौन है अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक कर बुरे फंसे विराट कोहली, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Follow Us Google News