Orange Cap and Purple Cap List After IPL 2025 56th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया। जो 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस कांटे की हो गई है। हर मैच के बाद टॉप पोजिशन में बदलाव साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। वहीं, पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं।
कौन है ऑरेंज कैप की रेस में आगे?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 56वें मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव सबसे ऊपर हैं। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं। इसके बाद साई सुदर्शन 509 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली 505 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 501 रन बनाए हैं।
कौन है पर्पल कैप की दौड़ में आगे?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 56वें मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा 20 विकेट लेकर सबसे ऊपर हैं। जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। ट्रेंट बोल्ट तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 18 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह 16 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं।
IPL 2025 का अगला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 57वां मैच 7 मई को खेला जाना है। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। लेकिन कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की कोशिश इस मैच को जीतने की होगी।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।