IPL 2025 तो नहीं, लेकिन बाहर होते-होते दिल जीत ले गई सनराइजर्स हैदराबाद, 'अनाथ' बच्चों के लिए किया बड़ा काम

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है और इस वजह से उन्होंने सभी को निराश किया है। पिछले सीजन की उप विजेता रही हैदराबाद ने इस साल निराश किया है और वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। दिल्ली के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द रहा और इसकी वजह से वे प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 06 May 2025, 11:10 PM
iconUpdated: 06 May 2025, 11:34 PM

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है और इस वजह से उन्होंने सभी को निराश किया है। पिछले सीजन की उप विजेता रही हैदराबाद ने इस साल निराश किया है और वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। दिल्ली के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा और इसकी वजह से वे प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं।

हालांकि, भले ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है लेकिन उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिससे सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान 300 अनाथ बच्चों को मैच दिखाया। इसके अलावा टीम ने उन्हें खाना भी खिलाया है और उनका ये दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IPL 2025: हैदराबाद ने जीता दिल

दरअसल, दिल्ली के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी के साथ अब हैदराबाद इस सीजन की तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। हालांकि, उन्होंने 300 अनाथ बच्चों को खाना खिलाकर सभी का दिल जीत लिया है। बता दें कि इसका वीडियो भी टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला

अगर दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले की बात करें तो इसमें मैच से पहले ही बारिश की संभावना जताई गई थी। ऐसे में बारिश ने मुकाबले में खलल डाला और दूसरी पारी नहीं हो सकी। इस मैच ऑरेंज आर्मी की जीत लगभग पक्की दिखाई दे रही थी क्योंकि उन्होंने डीसी को 133 रनों पर रोक दिया था।

ऐसे में अगर हैदराबाद की टीम ये मुकाबला अपने नाम करती, तो वे प्लेऑफ की रेस में बने रहते। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और बारिश ने कमिंस एंड कंपनी की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: हैदराबाद का निराशाजनक प्रदर्शन

टीम ने इस सीजन खराब खेल दिखाया है और इसी वजह से वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं। हैदराबाद ने इस सीजन अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 3 मैचों में जीत दर्ज की है और एक मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। इसी के साथ ये टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

Read More:

क्या वर्ल्ड कप 2027 में भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? कोच गौतम गंभीर ने बता दी पूरी सच्चाई!

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ गजब का कारनामा करेंगे रोहित शर्मा! एक साथ विराट और गेल के क्लब में एंट्री मारेंगे हिटमैन

Follow Us Google News