BGT: आज तारीख 7 जनवरी है। आज ही के दिन साल 2019 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उन्हीं के घर में हराकर 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला जीता था। इसी के साथ विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम ने लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा भी किया था।
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार बीजीटी (BGT) जीतने का जश्न भी इस टीम ने बेहद शानदार अंदाज में मनाया था। आखिरी मुकाबला जीतने के बाद मैदान पर सभी खिलाड़ियों ने एक खास डांस किया था। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इस डांस को "पुजारा डांस" नाम दिया था। क्या है इसके पीछे की कहानी आगे इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं।
जब टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती BGT सीरीज
साल 2018-19 में भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। यहां उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेना था। पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने 31 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं अगले ही मैच में कंगारुओं ने पलटवार करते हुए भारत को पर्थ टेस्ट में 146 रनों से रौंद डाला। तीसरा टेस्ट जो मेलबर्न में खेला गया था, वह एक बार फिर भारतीय टीम ने 137 रनों से जीत लिया। आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था। यह मैच ड्रॉ रहा। इस तरह भारत ने 2-1 से श्रृंखला जीत लिया।
आखिरी मुकाबले के बाद विराट की टीम के सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर एक खास डांस किया था। प्रेस कांफ्रेंस में जब कोहली से पूछा गया कि ये डांस कैसा था, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ने इसकी शुरुआत की थी। उन्हें देख टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी उन्हें फॉलो किया। बाद में पता लगा कि भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की टांग खींच रहे थे। दरअसल पुजारा का चलने का अंदाज बिल्कुल वैसा ही है, जैसा खिलाड़ियों ने डांस के दौरान दिखाया था।
#OnThisDay
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 7, 2025
A special win deserves a super special celebration like this! 🤩😂#PlayBold #ನಮ್ಮRCB
pic.twitter.com/HmKQTILQYq
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल