New Zealand फिर साबित होगी अंडर डॉग, सभी को चौंकाकर बन सकती है विजेता

पिछला रिकॉर्ड देखते हुए कीवी टीम के दावे को नकारना एक भूल होगी। पिछले प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड के दावे को खारिज नहीं किया जा सकता, रिकॉर्डबुक भी इस बात की गवाही देते हैं। कीवी टीम के प्रदर्शन में निरंतरता रही है। 

New Update
nz .png

image credit icc

क्रिकेट (Cricket) का सबसे बड़ा मेला ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) बस शुरू ही होने वाला है। विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्तूबर को हो जाएगी और ये 19 नवंबर तक जारी रहेगा। भारत में होने वाले इस ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए पिछली उपविजेता न्यूजीलैंड (New Zealand) को कई विशेषज्ञ दावेदारों में शामिल नहीं कर रहे हैं।

लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए कीवी टीम के दावे को नकारना एक भूल होगी। पिछले प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड के दावे को खारिज नहीं किया जा सकता, रिकॉर्डबुक भी इस बात की गवाही देते हैं। कीवी टीम के प्रदर्शन में निरंतरता रही है। 

ये भी पढ़ें: इस बार भी अगर फाइनल में सुपर ओवर टाई हुआ, तो क्या Boundary Count Rule से ही होगा विजेता का फैसला?

न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बनाता है उसे दावेदार  

 Kane Williamson 1

अंडर डॉग मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम के दावे को हर बार खारिज कर दिया जाता है, लेकिन हर बार कीवी टीम विशेषज्ञों को गलत साबित करती है। कुछ अपवाद को छोड़ दे तो प्रायः दावेदार नहीं माने जाने के बावजूद भी न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल तक का सफर निरंतर तय करती रही है।

और तो और कीवी टीम पिछले दो बार 2015 और 2019 में फाइनल तक का सफर तय करते हुए उपविजेता भी रही है। पिछली बार तो उसने लगभग विश्व कप जीत ही लिया था, लेकिन उसकी खोटी किस्मत आड़े आ गई और बाउंड्री काउंट नियम के कारण मुक़ाबला टाई रहने पर भी उसे हारा हुआ घोषित कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: खिताब की प्रबल दावेदार है Team India, क्या है भारत की ताकत और कमजोरी

ये है न्यूजीलैंड की टीम का मजबूत पक्ष 

image credit ipl/ bcci

कीवी टीम इस बार भी काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन कई विशेषज्ञ उसे फिर भी सीरियसली नहीं ले रहे हैं। टीम में अनुभवी बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। इसके अलावा युवा बल्लेबाजों रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, विल यंग और ग्लेन फिलिप्स से टीम को काफी उम्मीदें हैं। 

तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं, इसलिए इस बार उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। जबकि ऑलराउंडर जिमी नीशम और डेरेल मिशेल इन्हें सहयोग करेंगे। वहीं स्पिन का दारोमदार मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी पर रहेगा, इन्हें सहयोग करने के लिए रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स भी मौजूद रहेंगे। 

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 में 5 बार की विजेता, Australia का फिर दावा है मजबूत

न्यूजीलैंड का कमजोर पक्ष 

nz vs sl.png

न्यूजीलैंड की टीम के लिए चिंता का विषय कप्तान केन विलियमसन और टिम साउदी का पूरी तरह फिट न हो पाना है। इसके अलावा ऑलराउंडर जिमी नीशम का अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं होना भी चिंतित करने वाला है। इसके अलावा टीम के साथ जो दिक्कत रही है, वो ये है कि महत्वपूर्ण मौकों पर टीम लड़खड़ा जाती है। इस चूक के कारण टीम पिछली 2 बार विश्व विजेता बनते-बनते रह गई है। 

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal स्क्वाड में नहीं लेने से निराश, बयां किया अपना दर्द

न्यूजीलैंड का पूरा स्क्वाड -

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

 

Latest Stories