CSK और LSG को बड़ा झटका! Mukesh Choudhary, Mohsin Khan हो सकते बाहर

आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने से पहले लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरे सामने आ रही हैं। इस बीच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डेब्यू सीजन में ही प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंटस के लिए बुरी खबर सामने आई है।

New Update
Mukesh Choudhary, Mohsin Khan

Mukesh Choudhary, Mohsin Khan: Image credit: google

IPL 2023, CSK, LSG, Mukesh Choudhary, Mohsin Khan, Chennai Super Kings, Lucknow Super Giants: आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने से पहले लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरे सामने आ रही हैं। इस बीच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डेब्यू सीजन में ही प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंटस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दोनों की फ्रेंचाइजी के एक-एक तेज गेंदबाज आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं। CSK के मुकेश चौधरी और LSG के मोहसिन का खान का 31 मार्च से शुरू होने वाले सीजन में खेलना संदिग्ध है। आईपीएल 2022 में दोनों ही तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। 

शानदार रहा पिछला साल

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकेश चौधरी को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। आईपीएल 2022 में तेज गेंदबाज ने 13 मैच की 13 पारियों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका औसत 26.50 और इकॉनमी 9.32 की थी। पिछले सीजन मुकेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/46 था। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहसिन खान को 20 लाख रुपये बेस प्राइस में खरीदा था। मोहसिन ने 15वें सीजन में 9 मैच की 9 पारियों में 14 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका औसत 14.07 का और इकॉनमी 5.97 की थी। 4/16 पिछले सीजन उनका बेस्ट प्रदर्शन था।

एनसीए में हैं मुकेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश चौधरी अभी सीएसके के कैंप से नहीं जुड़े हैं। इस समय वह एनसीए में हैं। आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। चेन्नई 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी थी। दूसरी ओर लखनऊ ने 14 में से 9 मैच जीते थे। 

ये भी पढ़ें: IPL: Rohit Sharma के लिए वरदान ही नहीं अभिशाप भी है पुल शॉट, जानें

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रन, 45 शतक... अब मिलेगा IPL डेब्यू का मौका

Latest Stories