MOST RUNS FOR INDIA IN 2024: भारत के लिए इस साल सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित से लेकर जायसवाल तक का नाम शामिल, यहाँ पर देखें पूरी लिस्ट

MOST RUNS FOR INDIA IN 2024: भारत के लिए 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टेस्ट में यशस्वी जायसवाल, वनडे में रोहित शर्मा और टी-20 में संजू सैमसन का नाम शामिल है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal

MOST RUNS FOR INDIA IN 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MOST RUNS FOR INDIA IN 2024: भारत के लिए साल 2024 में तमाम खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस दौरान टीम इंडिया ने कई सारे मुकाबले खेले हैं और इसमें प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अन्य कोई बी दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।

तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार खेल दिखाया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस साल भारत के लिए अलग-अलग हीरो रहे हैं। ऐसे में सभी फॉर्मेट के हीरो पर हम नजर डालने वाले हैं। 

इन तीन खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल

यशस्वी जायसवाल

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस साल टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वे भारत के लिए साल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर मौजूद हैं। जायसवाल ने इस साल कुल 15 मैच की 29 पारियों में 54.74 की बेहतरीन औसत के साथ 1478 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक 9 अर्धशतक निकले हैं। इसी के साथ वे पहले स्थान पर मौजूद हैं।

रोहित शर्मा 

2024 में टी-20 विश्व कप की वजह से भारत ने मात्र 3 मैच खेले और इस दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। रोहित ने इस साल खेले गए 3 मौचों में 52.33 की औसत के साथ 157 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।

संजू सैमसन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2024 में टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। संजू ने इस साल कुल 13 मैच खेले और उन्होंने 43.60 की औसत और 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 436 रन बनाए हैं। इस दौरान सैमसन ने 3 शतक के साथ-साथ 1 अर्धशतक भी लगाया है।

 

READ MORE HERE:

IND vs AUS: पर्थ से मेलबर्न तक, कहां पहुंची Border Gavaskar Trophy की रेलगाड़ी; जानें अब तक सीरीज में क्या-क्या हुआ

IND vs AUS 4th Test: भारतीय टीम के इस शर्मनाक हार के रहे ये 5 खिलाड़ी गुनहगार, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल!

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!

IND vs AUS 4th Test: 'मुझे खुद पर विश्वास हैं...' Yashasvi Jaiswal ने मिचेल स्टार्क को दिया करारा जवाब!

Latest Stories