Mohammed Shami Return India Squad For Champions Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टीम इंडिया का ध्यान अब व्हाइट बॉल क्रिकेट पर होगा। टीम इंडिया को जल्द इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और फिर 3 वनडे मैच खेलने हैं, जिसके कुछ दिन बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि BCCI चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान 9 या 10 जनवरी को हो सकता है, जिसमें मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।
Mohammed Shami Return India Squad For Champions Trophy 2025
एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो वो करीब डेढ़ साल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे होंगे। इस बीच यह भी दावा किया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक लगाने वाले संजू सैमसन शायद वनडे टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे।
मोहम्मद शमी को लेकर अटकलें थीं कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं, लेकिन जब NCA द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट आई तो पाया गया कि शमी के घुटने में सूजन है। उनकी वापसी ना होने का कारण यह बताया गया कि शमी अभी उस फिटनेस लेवल पर नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे वो टेस्ट क्रिकेट में लंबे गेंदबाजी स्पेल करने में सक्षम नहीं हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हाल ही में बंगाल के लिए बढ़िया प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी का दावा ठोका था। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में बैट से 42 रनों का योगदान दिया और गेंदबाजी में एक विकेट भी झटका था। रिपोर्ट अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सामने आई संभावित टीम में रवींद्र जडेजा की जगह भी लगभग पक्की लग रही है।
कब होगी चैंपियंस ट्रॉफी शुरुआत?
चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी बार आयोजन 2017 में हुआ था, लेकिन अब ICC 8 साल के लंबे अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की वापसी करवाने जा रहा है। 8 टीमों को चार-चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया है। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिय, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।
Read More Here:
आज ही के दिन 2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया था चित, BGT किया था अपने नाम, जमकर नाचे थे खिलाड़ी
Gautam Gambhir: मामला गंभीर है! BCCI इस दिन देखेगी कोच गौतम का रिपोर्ट कार्ड? अगर फेल हुए तो...
"हमें उन्हें सपोर्ट..." रोहित-विराट के समर्थन में कूदे Yuvraj Singh, आलोचकों को दिया करारा जवाब
Yashasvi Jaiswal को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल!