ऑक्शन से लेकर अंपायर तक जीत के लिए सबकुछ फिक्स करते थे CSK के मालिक N. Srinivasan, IPL के पूर्व चेयरमैन का चौंकाने वाला खुलासा

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने CSK के मालिक N. Srinivasan पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि श्रीनिवासन ने ऑक्शन और मैच दोनों में ही फिक्सिंग की थी। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
N. Srinivasan

N. Srinivasan

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
N. Srinivasan: आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आती रही हैं। खासकर आईपीएल के शुरुआती दौर में ऐसा कई बार देखने को मिला था। फिक्सिंग के कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को साल 2016 और 2017 के लिए बैन कर दिया गया था। हालांकि, इन टीमों ने 2018 से टूर्नामेंट में वापसी की इसके बाद से चेन्नई 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

अब चेन्नई के ऊपर एक बार फिर से फिक्सिंग करने का आरोप लगा है। दरअसल, सीएसके के मालिक एन. श्रीनिवासन पर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक बड़ा आरोप लगाया है। मोदी का कहना है कि श्रीनिवासन अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते थे और ऑक्शन से लेकर अंपायर तक फिक्स करते थे। उनका ये खुलासा इस वक्त काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

ललित मोदी ने N. Srinivasan पर लगाया बड़ा आरोप 

दरअसल, आईपीएल कराने का विचार सबसे पहले ललित मोदी ने ही सोचा था और उसके बाद आईपीएल का आयोजन किया गया। अब ये टूर्नामेंट दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन चुका है और काफी सफल साबित हुआ है। हालांकि, इस पर फिक्सिंग का साया या मंडराता रहा है। अब आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ही इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।

एक बातचीत के दौरान मोदी ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन पर फिक्सिंग का आरोप लगाया है। ललित ने बताया कि "श्रीनिवासन किसी भी कीमत पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चेन्नई में शामिल करना चाहते थे। वे उसे वक्त बीसीसीआई के सचिव हुआ करते थे। ऐसे में उन्होंने आईपीएल की सभी टीमों से फ्लिंटॉफ के लिए बोली नहीं लगाने की चेतावनी दी थी। वे किसी भी कीमत पर फ्लिंटॉफ को चेन्नई में देखना चाहते थे।"

इसके अलावा मोदी ने एक और आरोप लगाते हुए कहा कि "श्रीनिवासन ने अंपायर को भी बदल कर दिया था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के दौरान चेन्नई के अंपायर को चुना था जो अंपायरिंग करते हुए नजर आते थे।" ललित मोदी के आरोपों का ये वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक बार फिर से सीएसके की फिक्सिंग को लेकर चर्चा तेज है।

 

READ MORE HERE :

ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11

ALL 10 Teams Full Squad after IPL 2025 Auction: नीलामी के बाद कैसा है सभी 10 टीमों का पूरा सक्वाड? एक आर्टिकल में देखें लिस्ट

List of All Unsold Players in IPL Auction 2025: आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2025 Auction: नीलामी में इन खिलाड़ियों के लिए टीमों ने खूब लुटाए पैसे, ये रही ऑक्शन में बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

Latest Stories