अब चेन्नई के ऊपर एक बार फिर से फिक्सिंग करने का आरोप लगा है। दरअसल, सीएसके के मालिक एन. श्रीनिवासन पर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक बड़ा आरोप लगाया है। मोदी का कहना है कि श्रीनिवासन अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते थे और ऑक्शन से लेकर अंपायर तक फिक्स करते थे। उनका ये खुलासा इस वक्त काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
ललित मोदी ने N. Srinivasan पर लगाया बड़ा आरोप
दरअसल, आईपीएल कराने का विचार सबसे पहले ललित मोदी ने ही सोचा था और उसके बाद आईपीएल का आयोजन किया गया। अब ये टूर्नामेंट दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन चुका है और काफी सफल साबित हुआ है। हालांकि, इस पर फिक्सिंग का साया या मंडराता रहा है। अब आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ही इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।
एक बातचीत के दौरान मोदी ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन पर फिक्सिंग का आरोप लगाया है। ललित ने बताया कि "श्रीनिवासन किसी भी कीमत पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चेन्नई में शामिल करना चाहते थे। वे उसे वक्त बीसीसीआई के सचिव हुआ करते थे। ऐसे में उन्होंने आईपीएल की सभी टीमों से फ्लिंटॉफ के लिए बोली नहीं लगाने की चेतावनी दी थी। वे किसी भी कीमत पर फ्लिंटॉफ को चेन्नई में देखना चाहते थे।"
Lalit Modi accuses Srinivasan of UMPIRE FIXING in IPL:
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) November 27, 2024
1. Srini anyhow wanted Flintoff in CSK. He was BCCI Sec. We asked all other teams not to bid for him.
2. Srini changed the umpires. He appointed Chennai Umpires in the matches of Chennai Super Kings🤯
🎥: Raj Shamani YT pic.twitter.com/Z610hckBqD
इसके अलावा मोदी ने एक और आरोप लगाते हुए कहा कि "श्रीनिवासन ने अंपायर को भी बदल कर दिया था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के दौरान चेन्नई के अंपायर को चुना था जो अंपायरिंग करते हुए नजर आते थे।" ललित मोदी के आरोपों का ये वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक बार फिर से सीएसके की फिक्सिंग को लेकर चर्चा तेज है।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11