Kho Kho World Cup 2025: भारत में आज यानि सोमवार 13 जनवरी से खो खो वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि कुल 20 देश आगामी टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले हैं। करीब एक हफ्ते तक चलने वाला यह विश्व कप 13 जनवरी से शुरु होकर 19 जनवरी तक चलेगा। मेंस और वीमेंस कैटेगरी की प्रतियोगिता होने वाली है। मुकाबलों का लाइव टेलिकास्ट कहां होगा, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं।
Kho Kho World Cup 2025 का आज से होगा आगाज
खो खो वर्ल्ड कप 2025 की 13 जनवरी से भारत में शुरुआत होने वाली है। मेंस कैटेगरी की अगर बात करें तो सभी देशों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, नेपाल, पेरू, ब्राजिल, भूटान को रखा गया है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, घाना, अर्जेंटिना, नीदरलैंड, ईरान शामिल है। ग्रुप-सी में बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ कोरिया, यूएसए, पोलैंड मौजूद है। वहीं ग्रुप-डी में इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, केन्या है।
वीमेंस कैटेगरी में ग्रुप-ए में भारत, ईरान, मलेशिया, साउथ कोरिया, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, यूगांडा, नीदरलैंड, ग्रुप-सी में नेपाल, भूटान, श्रीलंका, जर्मनी, बांग्लादेश, ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पोलैंड, पेरू, इंडोनेशिया शामिल है।
खो खो वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन समारोह 13 जनवरी को दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। साथ ही इस दिन मेंस कैटेगरी में भारत और नेपाल के बीच पहला मुकाबला भी खेला जाएगा। मैच शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण आप डिज्नी हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स 1 पर देख पाएंगे।
यहां देखें ट्वीट:
Kho Kho World Cup | Men Fixtures
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) January 13, 2025
Indian team is all set to start their campaign
We play Nepal 🇳🇵 at 8:30pm
Watch live on Jio Star#KhoKho pic.twitter.com/xNBRxmhxi4
Check out the Men’s & Women's Categories for the #KhoKhoWorldCup 2025 and let the battle of the finest begin! 🤩🔥
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 13, 2025
Stay updated on #KKWC2025 through our website/app and book your free tickets now! 🎟️
Web: https://t.co/fKFdZBc2Hy or download 📲 Android 👉… pic.twitter.com/FPEwe05esW
Read More Here:
Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।