IPL: आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में बल्लेबाज जमकर छक्कों की बरसात करते हैं और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। स्टेडियम में आधे से ज्यादा दर्शक तो मैदान पर लगने वाले लंबे-लंबे छक्कों को देखने के लिए ही आते हैं। आईपीएल में खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज फैंस को निराश भी नहीं करते हैं और लंबे-लंबे छक्के मैदान के चारों तरफ लगाते हैं।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IPL

IPL Records.jpg

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बल्लेबाज जमकर छक्कों की बरसात करते हैं और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। स्टेडियम में आधे से ज्यादा दर्शक तो मैदान पर लगने वाले लंबे-लंबे छक्कों को देखने के लिए ही आते हैं। IPL में खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज फैंस को निराश भी नहीं करते हैं और लंबे-लंबे छक्के मैदान के चारों तरफ लगाते हैं। 

कुछ दिग्गज बल्लेबाज तो अपनी एक ही पारी में इतने छक्के लगा डालते है कि फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं। आज हम भी आपको अपने इस खास लेख में IPL इतिहास के उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शानदार टॉप-5 लिस्ट में एक ही खिलाड़ी का नाम 3 बार शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: जब दोनों ओपनर्स ने जड़ा था शतक, IPL के इतिहास में एक बार हुआ है ऐसा

ipl

5. एबी डिविलियर्स- 12 छक्के  

IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एबी डिविलियर्स पांचवें स्थान पर आते हैं। 14 मई 2016 को आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच एक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। आरसीबी के लिए डिविलियर्स ने 52 गेंद पर नाबाद 129 रन की पारी खेली थी, अपनी इस पारी के दौरान मिस्टर 360 डिग्री ने 12 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। 

249 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात लायंस की टीम 18.4 ओवर में मात्र 104 रन के स्कोर पर आउट हो गई। एबी को उनके शानदार शतक के लिए मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। डिविलियर्स ने आईपीएल के 169 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 38.82 की बेहतरीन औसत व 154.10 के स्ट्राइक रेट से कुल 4697 रन बनाए हैं। 

IPL

4. क्रिस गेल- 12 छक्के

6 मई 2015 को आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया था। इस मुकाबले में क्रिस गेल नाम का तूफान आया और मात्र 57 गेंद पर 117 रन की विस्फोटक पारी खेल गया। यूनिवर्स बॉस ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान 12 बेहतरीन छक्के लगाए थे। साथ ही 7 चौके उनके बल्ले से निकले थे। 

क्रिस गेल की विस्फोटक पारी का नतीजा था कि आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 226 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस बड़े लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 13.4 ओवर में मात्र 88 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी। गेल ने IPL में अब तक कुल 142 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.96 का था। 

Chris Gayle

3. क्रिस गेल- 13 छक्के 

इस लिस्ट में चौथे स्थान के साथ-साथ तीसरे स्थान पर भी क्रिस गेल का नाम मौजूद हैं। उन्होंने 17 मई 2012 को आरसीबी के लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ अपनी एक पारी के दौरान 13 शानदार छक्के लगा डाले थे। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने 62 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 128 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। 

13 छक्कों के साथ उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके भी लगाए थे। उनकी इस शानदार पारी के दम पर आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 215 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था। आरसीबी के इस बड़े लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना पाई। गेल आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी है। उन्होंने अब तक अपने खेले 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हुए हैं।

brendon mccullum

2. ब्रेंडन मैकुलम- 13 छक्के 

8 अप्रैल 2008 को आरसीबी और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच एक मुकाबला खेला गया था, यह इस लोकप्रिय टी-20 लीग के इतिहास का पहला मुकाबला भी था। अपनी शानदार बल्लेबाजी से इस मैच को ब्रेंडन मैकुलम ने हमेशा के लिए यादगार बना डाला।

दरअसल, केकेआर के ब्रैंडन मैकुलम ने इस मुकाबले में 73 गेंदों पर 158 रन की नाबाद पारी खेली थी। मैकुलम के बल्ले से इस दौरान 10 चौके और 13 छक्के निकले थे। उनकी इस दमदार पारी के दम पर केकेआर की टीम 222 रन के स्कोर तक पहुंच गई थी। जवाब में आरसीबी की टीम मात्र 82 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी। मुकाबले को केकेआर ने 140 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था, वहीं ब्रेंडन मैक्कुलम को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। 

chris gayle

1. क्रिस गेल- 17 छक्के 

23 अप्रैल 2013 को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में क्रिस गेल ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया था, जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। दरअसल उन्होंने टी-20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी 175 रन की पारी खेल डाली थी। गेल ने अपनी इस पारी के दौरान मात्र 66 गेंद का सामना किया था। 

इस मुकाबले में क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ कुल 17 छक्के लगा डाले थे और वह आईपीएल इतिहास की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। तब से लेकर अब तक क्रिस गेल के एक पारी में 17 छक्के लगाने का यह शानदार रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।

ये भी पढ़ें: IPL आखिरी सीजन को यादगार बना सकते MS Dhoni! 3 रिकॉर्ड्स पर होगी नजर

Latest Stories