Table of Contents
IPL 2025, RR vs MI: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस(RR vs MI) के बीच खेला गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस शानदार मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 100 रनों से जीत दर्ज कर अंक तालिका का पहला स्थान हासिल कर लिया है।
मुकाबले की शुरुआत टॉस से हुआ, जो कि राजस्थान रॉयल्स ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गवां कर 217 रन बनाएं। 218 रनों का पीछा करती राजस्थान की टीम 117 रनों पर ही ढेर हो गई। मुंबई इंडियंस ने 100 रनों से यह मुकाबला जीत इतिहास रच दिया है।
हम बस सिंपल क्रिकेट खेल रहे हैं: हार्दिक पांड्या
मुकाबले में जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, "हमने बल्ले के साथ अच्छा खेल दिखाया और गेंद के साथ शानदार रहे। शायद हम 15 रन कम रह रह गए थे। मैं और सूर्या बस परिस्थित के हिसाब से खेलना चाहते थे और इसी को लेकर बात कर रहे थे। हमारे लिए रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। खासकर रयान ने आक्रामक पारी खेली और लगातार बाउंड्री लगाते रहे।"
पांड्या ने आगे कहा, हम ये नहीं देखते हैं कि सभी को मौका मिलना चाहिए। हम ये देखते हैं कि टीम को उस वक्त किस चीज की जरूरत है और उसके हिसाब से ही फैसला लेते हैं। हमारे बल्लेबाजों शानदार खेल दिखाया और लगातार बेहतरीन शॉट्स खेलते रहे। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके होते हुए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम बस सिंपल क्रिकेट खेल रहे हैं और इसे आगे भी जारी रखना चाहते हैं।"
Read Also:
RR vs MI: राजस्थान के खिलाफ मुंबई की शानदार बल्लेबाजी
मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने आए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन ने शानदार प्रदर्शन किया। जहां रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली वहीं रायन रिकलटन ने 38 गेंदों पर 61 रनों का बढ़िया योगदान दिया। इसके बाद मैदान में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने 23-23 गेंदों पर 48-48 रनों की पारी खेल 20 ओवर समाप्त कर राजस्थान को 218 रनों का लक्ष्य दे दिया।

RR vs MI: मुंबई के गेंदबाजों का कमाल
आक्रामक बल्लेबाजी के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने कमान संभाली और राजस्थान को 117 रनों पर ही ढेर कर दिया। मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 2.1 ओवर में 28 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं कर्ण शर्मा ने भी 4 ओवर में 23 रन देते हुए 3 विकेट चटकाएं। जसप्रीत बुमराह ने 2, दीपक चहर और पांड्या ने 1-1 विकेट लेकर राजस्थान का खेल ख़त्म किया।
Read More:
भयंकर बीमारी के साथ 2 सालों तक खेलते रहे सुयश शर्मा, RCB ने नहीं की होती मदद, तो खत्म हो जाता करियर!
हिंदी या पंजाबी नहीं! विराट कोहली ने बताया अपना फेवरेट सॉन्ग, जानकर चौंक जाएंगे आप
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने डेट और वेन्यू का किया ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।