MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीचे खेले गए मुकाबले में जीत गुजरात के नाम हुई। गुजरात ने 3 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया है। लगातार पिछले 6 मुकाबले अपने नाम कर चुकी मुंबई अपने ही घर वानखेड़े स्टेडियम में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम से हार का सामना करना पड़ा।

दरअसल गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट गवांते हुए 155 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करती गुजरात को दो बार बारीश का सामना करना पड़ा।

MI vs GT: बारिश ने बदला खेल का रुख

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी के दौरान दो बार बारिश ने खेल बिगाड़ा। लेकिन डीएलएस नियम के मुताबिक गुजरात को 19 ओवर में 147 रन का लक्ष्य मिला। 147 रनों का पीछा कर गुजरात ने 7 विकेट गवांते हुए यह आकड़ा हासिल कर लिया। गुजरात से मिली हार के बाद मुंबई कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस लड़ाई को सबसे बेहतरीन बताया है।

बारिश के बाद भी हमने अच्छा खेला: हार्दिक पांड्या

रोमांचक मुकाबले(MI vs GT) में मुंबई को मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने इस मैच में अच्छी लड़ाई की है। एक टीम के रूप में हम इस मैच में खेले। यहां पर 150 रन काफी नहीं थे और हम कम से कम 25 रन कम थे। हालांकि, हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है कि उन्होंने मुकाबले में हमें बनाए रखा।

कैच छूटने से आपको परेशानी होती है लेकिन हमें इससे अधिक नुकसान नहीं हुआ। मुझे खुशी है कि हमारे खिलाड़ियों ने हमें मैच में अंत तक बनाए रखा और इस तरह की लड़ाई लड़ी।"

MI vs GT
MI vs GT

पांड्या ने आगे कहा कि "इस मैच के दौरान जब हमारी बल्लेबाजी थी, तो उस वक्त मैदान गीला नहीं था। हालांकि, जब बारिश कई बार आई, तो मैदान गीला हुआ, जिसकी वजह से गेंदबाजी मुश्किल हो गई। हालांकि, इसके बाद भी हमने अच्छा खेल दिखाया।"

Read More:

क्या वर्ल्ड कप 2027 में भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? कोच गौतम गंभीर ने बता दी पूरी सच्चाई!

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ गजब का कारनामा करेंगे रोहित शर्मा! एक साथ विराट और गेल के क्लब में एंट्री मारेंगे हिटमैन

कप्तानी के जोश में गिल खो दिया अपना होश! रबाडा को टीम में नहीं मौका, कहा "उसे प्रेक्टिस की जरूरत है..."

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।