डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए IPL का ये सीजन उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा हैं। केकेआर ने एक मुकाबला गवाया उसके बाद एक मैच जीता हैं। उन्होंने अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 3 मुकाबले गवाए है वहीं 2 मैच उनके नाम हुए हैं।
IPL के पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स को एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में उन्हें मात्र 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनका अगला मुकबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 अप्रैल को हैं। इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे भी 2 बदलाव कर सकते हैं।
IPL 2025: केकेआर बल्लेबाज़ी क्रम में करेगा एक बदलाव:
कोलकाता नाईट राइडर्स पिछली बार भी अंत में जाकर मुकाबला हार गई थी जहाँ अंत में तो ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी हुई थी लेकिन मिडल आर्डर में एक और बल्लेबाज़ की जरुरत हैं। निचले क्रम में काफी आक्रामक बल्लेबाज़ है जिस वजह से टीम इस मैच में रमनदीप सिंह की जगह मनीष पांडे को मौक़ा दे सकती हैं।
इसके अलावा क्विंटन डीकॉक और सुनील नारायण पारी की शरूआत करेंगे। वही मनीष पांडे के अलावा अजिंक्य रहाणे, अन्ग्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसल के ऊपर मध्य क्रम का भार होने वाला हैं।
गेंदबाज़ी क्रम में भी करेंगे एक बदलाव:
इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स चेपॉक में खेल रही है जिस वजह से वें स्पेंसर जॉन्सन को बाहर के मोईन अली को मौका दे सकती है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा जैसे खिलाड़ियों का गेंदबाज़ी क्रम होने वाला हैं।
IPL 2025: KKR की संभावित प्लेइंग 11:
क्विंटन डीकॉक (विकेट कीपर), सुनील नारायण (ऑल राउंडर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे (बल्लेबाज़), अन्ग्रिश रघुवंशी (बल्लेबाज़), वेंकटेश अय्यर (ऑल राउंडर), रिंकू सिंह (बल्लेबाज़), आंद्रे रसल (ऑल राउंडर), मोईन अली (ऑल राउंडर), वैभव अरोड़ा (तेज़ गेंदबाज़), हर्षित राणा (तेज़ गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर : वरुण चक्रवर्ती
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।