IPL 2025 KKR Playoff Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन अब आईपीएल 2025 का आधा हिस्सा खत्म होने के बाद कोलकाता के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने का सफर मुश्किल होता नजर आ रहा है।

इस सीजन में टीम की हालत हैरान करने वाली नजर आ रही है क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन है। ऐसे में जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में कैसे जगह बना सकती है।

KKR का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का समीकरण

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आमतौर पर कम से कम 16 अंक चाहिए होंगे। लेकिन टीम के अभी सिर्फ 8 मैच में 6 पॉइंट्स ही हैं। इसका मतलब है कि अगर उन्हें टॉप-4 में पहुंचना है, तो बाकी बचे 6 मैचों में से कम से कम 5 जीतने ही होंगे।

ये काम आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम का हालिया प्रदर्शन बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हालांकि अंक तालिका के हिसाब से अब भी उम्मीद बाकी है, लेकिन जिस तरह की हालत अभी है, उसे देखते हुए प्लेऑफ की राह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी टेढ़ी नजर आ रही है।

कोलकाता की हार का मसला क्या है?

सबसे बड़ी चिंता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के टॉप ऑर्डर का लगातार फेल होना है। सुनील नरेन ने जरूर कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे बल्लेबाज लगातार रन नहीं बना पाए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज का हालिया फॉर्म भी बहुत अच्छा नहीं रहा है। वे गुजरात के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की फील्डिंग भी सवालों के घेरे में है। एक मैच में टीम ने 9 कैच टपकाए, जिससे विरोधी टीमों को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया। ऐसी गलतियों की वजह से न सिर्फ टीम की हार हुई, बल्कि आत्मविश्वास भी कम हुआ।

इसके अलावा ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर टीम मैनेजमेंट और ग्राउंड स्टाफ के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आई हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच की सतह पर असंतोष जताया है। इसके अलावा मैच के दौरान लिए गए कुछ रणनीतिक फैसलों की भी आलोचना हुई है, जिससे मैनेजमेंट की प्लानिंग पर सवाल उठ रहे हैं।

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, मोइन अली, मनीष पांडे

Read More Here:

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।