Shubman Gill Statement: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 55वां लीग मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के बाद गुजरात पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। टेबल में अव्वल नंबर पर आने के साथ गुजरात ने खुद को प्लेऑफ के लिए मजबूत दावेदार के रूप में पेश कर दिया है। इस जीत के बाद गुजरात के कप्तान और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी खुश नजर आए।

मैच के बाद क्या बोले गुजरात के कप्तान? (Shubman Gill)

मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "जब हम बारिश के बाद बैटिंग के लिए आए तो थोड़ी गड़बड़ी थी। लेकिन आपकी तरफ जीत होना हमेशा अच्छा होता है। पॉवरप्ले में गेम प्लान जाहिर तौर पर अलग था। थोड़ी हवा और बारिश थी और शुरुआत के 4-5 ओवर तक यह टेस्ट मैच जैसा महसूस हुआ। नॉर्मल क्रिकेट खेलना था।"

पॉवरप्ले के बाद किया बदलाव (Shubman Gill)

गिल ने आगे कहा, "पॉवरप्ले खत्म होने के बाद हमने और ज्यादा नॉर्मल क्रिकेट खेलने का प्रयास किया।" फिर गिल ने डीएलएस को लेकर कहा, "इस विकेट पर बहुत मुश्किल था। विकेट थोड़ा धीमा था। बारिश आ रही थी, तो शॉट खेलना आसान नहीं था। स्ट्राइक रोटेट करके उस गेंद के लिए जाना चाहते थे जो हमारे जोन में थी।

बारिश पर डगआउट का रिएक्शन

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "बहुत सारी भावनाएं। ज्यादातर लोग निराश थे क्योंकि एक वक्त पर हम बहुत आगे थे। फिर चार ओवर के खेल में 20 रन और 4 विकेट, ऐसा लग रहा था कि एक टेस्ट सेशन हमारे पक्ष में नहीं गया। ब्रह्मांड ने हमें एक और मौका दिया और सभी चीजों ने काम किया।"

सभी का योगदान अहम

गिल ने आगे कहा, "एक मैच जो आखिरी गेंद तक जाता है, तो सभी का योगदान अहम बन जाता है। शेरेफन, सभी गेंदबाज, मैदान पर छोटी-छोटी चीजें- ये सब बड़ा फर्क पैदा करते हैं।"

Read more:

IPL 2025 Points Table: मुंबई को हराकर टेबल टॉपर बनी गुजरात टाइटंस, जानें चेन्नई-राजस्थान-हैदराबाद के अलावा कौन हुआ बाहर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।