IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन 18 की शुरुआत आज से होने जा रही है। इस सीजन में टीम अपने लाइनअप में बदलाव करती नजर आई है और नए कप्तान भी चुने गए हैं। इसके अलावा टीमों में काफी खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है जो शुरुआत से ही गेंदबाजों को चुनौती देने का वादा करती है।

आज किस खेल में हम उन पांच टीमों के सबसे खतरनाक ओपनिंग प्लेयर्स के बारे में जानेंगे जो इस बार के सीजन में गेंदबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

IPL 2025 - सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उतारा था। इस जोड़ी ने अपने सामने आए हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की थी। अभिषेक शर्मा ने 484 रन बनाए थे वहीं ट्रैविस हैड ने 567 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है।

IPL 2025 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2024 में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत की थी। फाफ अब दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं और आरसीबी ने विराट कोहली के लिए फिल साल्ट के रूप में एक नए ओपनिंग पार्टनर को चुना है।

पिछले सीजन में 15 माचो में 741 रन बनाकर ऑरेंज कप जीतने वाले विराट कोहली एक बार फिल साल्ट के साथ ओपनिंग करेंगे। पिछले सीजन में फिल साल्ट ने केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए 12 माचो में 435 रन बनाकर खूब वाहवाही बटोरी थी।

IPL 2025 - मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए नई ओपनिंग जोड़ी पेश की है। इससे पहले रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी मशहूर थी। अब इशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद में जुड़ गए हैं और अभ्यास मैचों में धूम मचा रहे हैं।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की मेगा निलामी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन को एक करोड रुपए में खरीदा है। उम्मीद है यह नई जोड़ी प्रशंसकों को काफी पसंद आएगी।

IPL 2025 - गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस से सीजन के लिए काफी खतरनाक जोड़ी लेकर आई है। गिल और जोस बटलर दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाजी का कौशल दिखाते हैं और ऑरेंज कैप भी पा चुके हैं। उम्मीद है की उनकी आक्रामक शैली प्रशंसकों को काफी पसंद आएगी।

READ MORE HERE :

धोनी, रोहित या कोहली नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के इस हैंडसम खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपनी टीम को जिताए हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैच!

बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?

आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!

KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।