कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन कुछ पुराने सितारों को अलविदा कहना पड़ा। इन्हीं में से एक बड़ा नाम है नीतीश राणा, जो सात साल तक केकेआर का हिस्सा रहे। राणा की पत्नी, साची मारवाह, इस फैसले से काफी नाराज नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
साची मारवाह ने केकेआर पर साधा निशाना
नीतीश राणा की पत्नी साची ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वफ़ादारी महंगी होती है, हर कोई इसे निभा नहीं सकता।" यह ट्वीट केकेआर के फैंस को जरूर चुभ सकता है। साची ने अपनी नाराजगी इसलिए जताई क्योंकि केकेआर ने इस बार राणा पर बोली तक नहीं लगाई। राणा का बेस प्राइस ₹1.5 करोड़ था। हालांकि, ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर शुरुआती दांव लगाया, लेकिन अंततः राजस्थान रॉयल्स ने ₹4.2 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा।
केकेआर ने क्यों छोड़ा नीतीश राणा?
नीतीश राणा, जिन्होंने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया और 2018 से केकेआर के साथ थे, पिछले सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। वह केवल दो मैच खेल पाए और सिर्फ 42 रन बना सके। उनके प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर ने उन्हें टीम में वापस लेने का फैसला नहीं किया।
राजस्थान रॉयल्स में नई शुरुआत
अब नीतीश राणा राजस्थान रॉयल्स के मिडल ऑर्डर को मजबूती देंगे। 107 आईपीएल मैचों में राणा ने 28.65 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाए हैं। वह पार्ट-टाइम गेंदबाजी में भी कारगर साबित हो सकते हैं। राजस्थान की टीम उनके अनुभव का फायदा उठाकर अपने अभियान को मजबूती देने की कोशिश करेगी। नीतीश राणा का नया सफर फैंस के लिए देखने लायक होगा।
'वफादारी महंगी हैं...' 7 साल से टीम का हिस्सा फिर भी IPL 2025 Auction में नहीं खरीदने जाने पर इस स्टार खिलाड़ी की पत्नी ने कसा तंज़
IPL 2025 Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन कुछ पुराने सितारों को अलविदा कहना पड़ा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन कुछ पुराने सितारों को अलविदा कहना पड़ा। इन्हीं में से एक बड़ा नाम है नीतीश राणा, जो सात साल तक केकेआर का हिस्सा रहे। राणा की पत्नी, साची मारवाह, इस फैसले से काफी नाराज नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
साची मारवाह ने केकेआर पर साधा निशाना
नीतीश राणा की पत्नी साची ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वफ़ादारी महंगी होती है, हर कोई इसे निभा नहीं सकता।" यह ट्वीट केकेआर के फैंस को जरूर चुभ सकता है। साची ने अपनी नाराजगी इसलिए जताई क्योंकि केकेआर ने इस बार राणा पर बोली तक नहीं लगाई। राणा का बेस प्राइस ₹1.5 करोड़ था। हालांकि, ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर शुरुआती दांव लगाया, लेकिन अंततः राजस्थान रॉयल्स ने ₹4.2 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा।
केकेआर ने क्यों छोड़ा नीतीश राणा?
नीतीश राणा, जिन्होंने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया और 2018 से केकेआर के साथ थे, पिछले सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। वह केवल दो मैच खेल पाए और सिर्फ 42 रन बना सके। उनके प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर ने उन्हें टीम में वापस लेने का फैसला नहीं किया।
राजस्थान रॉयल्स में नई शुरुआत
अब नीतीश राणा राजस्थान रॉयल्स के मिडल ऑर्डर को मजबूती देंगे। 107 आईपीएल मैचों में राणा ने 28.65 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाए हैं। वह पार्ट-टाइम गेंदबाजी में भी कारगर साबित हो सकते हैं। राजस्थान की टीम उनके अनुभव का फायदा उठाकर अपने अभियान को मजबूती देने की कोशिश करेगी। नीतीश राणा का नया सफर फैंस के लिए देखने लायक होगा।
READ MORE HERE :
IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, देखें पूरी हाईलाइट्स
Jasprit Bumrah ने पर्थ में मिली जीत के बाद Virat Kohli को लेकर कहा ‘मैंने उसे फॉर्म में कभी...’
पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले ROHIT SHARMA की लाइव मैच में हुई अचानक एंट्री, वीडियो देख झूम उठे फैंस
Mohammed Siraj ने ऑस्ट्रेलिया के Steven Smith को दिन में दिखाए तारे, वीडियो देख RCB को जरूर होगा पछतावा!