IPL 2025 49th Match CSK vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मैच काफी रोमांचक रहा। यह मैच 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला गया। जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। पंजाब इस मैच को 4 विकेट से जीतने में सफल रहा। इस मैच में पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो उनके लिए मिलाजुला फैसला साबित हुआ।

Yuzvendra Chahal ने बिगाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। क्योंकि पहले पावर प्ले में चेन्नई ने 3 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 48 रन ही बना सकी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 से 15 ओवर के बीच शानदार प्रदर्शन किया और 1 विकेट खोकर 86 रन बनाने में सफल रही। 16 से 20 ओवर के बीच का समय चेन्नई के लिए खराब रहा, क्योंकि इस दौरान उसने 6 विकेट गंवाए और सिर्फ 56 रन ही बना सकी।

चेन्नई सुपर किंग्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। (CSK vs PBKS)

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सैम कर्रन ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए और डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई और हरप्रीत बरार ने 1-1 विकेट लिया। अर्शदीप सिंह और मार्को जेनसन ने 2-2 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैट्रिक के साथ 4 विकेट लेने में सफल रहे।

पंजाब किंग्स की पारी

पंजाब किंग्स ने पहले पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 51 रन बनाए। जबकि 7 से 15 ओवर के बीच पंजाब 2 विकेट खोकर 88 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद आखिरी 16 से 20 ओवर में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 55 रन बनाए। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जिसके बाद पंजाब यह मैच 4 विकेट से जीतने में सफल रही। (CSK vs PBKS)

पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद और मथिशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया। (CSK vs PBKS)

CSK vs PBKS प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
    इम्पैक्ट प्लेयर: अंशुल कंबोज
  • पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
    इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।