SRH Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद को मजबूत टीमों में से एक के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है, वह बेहद खराब फॉर्म में नजर आ रही है। ज्यादातर बार हैदराबाद बड़ा स्कोर बनाने के चक्कर में आउट हो रही है। अगर हैदराबाद बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब भी हो जाती है तो गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा या नहीं।
SRH का अगला मैच
आईपीएल 2025 का 27वां मैच 12 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाना है। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला जाना है। जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद इस मैच को जीतकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत का स्वाद चखना चाहेगी।
पॉइंट्स टेबल पर सनराइजर्स हैदराबाद की हालत
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में अभी तक दूसरी जीत का स्वाद नहीं चखा है। हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 2 अंक और -1.629 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में अंतिम 10वें पोजीशन पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर: जीशान अंसारी
आईपीएल 2025 सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, वियान मुल्डर।
Read More Here:
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।