IPL 2023: प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर BCCI सख्त, फ्रेंचाइजियों को दिया ये आदेश

आईपीएल 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 31 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। इस बार टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

New Update
india bcci

india: Image credit: google

IPL 2023, Indian Premier League 2023, BCCI, IPL franchises:  आईपीएल 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 31 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। इस बार टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ी पहले ही IPL 2023 से बाहर हो चुके हैं। इस बीच अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसमें बोर्ड ने अनुबंधित भारतीय गेंदबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस के समय अधिक गेंदबाजी न कराने की हिदायत दी है।

बता दें कि आईपीएल का 16वां सीजन खत्म होने के बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड रवाना होना है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि भारतीय गेंदबाज पूरी तरह फिट रहें। बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बीसीसीआई खिलाड़ियों की चोट को लेकर चिंतित है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फीजियो नितिन पटेल और भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने एक जूम मीटिंग के जरिए सभी फ्रेंचाइजियों के ट्रेनर्स और फीजियोथेरेपिस्ट को भारतीय गेंदबाजों को लेकर इन निर्देशों के बारे में जानकारी दी।

“फ्रेंचाइजियों को कहा गया है कि भारतीय टीम के गेंदबाजों को विशेष रूप से सावधानी के साथ इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आईपीएल टीमों को उन्हें नेट्स में ओवर बॉल नहीं करना चाहिए। वे मजबूती और प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण अभ्यास कर सकते हैं लेकिन मई के पहले सप्ताह तक, फ्रेंचाइजी को उन पर जोर नहीं देना चाहिए।” अधिकारी ने कहा, 'मई के पहले सप्ताह के बाद जो खिलाड़ी विवाद में हैं, वे धीरे-धीरे नेट्स में अपनी गेंदबाजी का समय बढ़ा सकते हैं। बीसीसीआई फिर से सभी फ्रेंचाइजियों से संपर्क करेगा।

इस साल के अंत में भारत में वनडे विश्वकप भी खेला जाना है। इसके लिए 20 खिलाड़ियों को पहले ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन प्लेयर्स के वर्कलोड का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आईपीएल के दौरान ध्यान दिया जाएगा कि ये खिलाड़ी किसी भी प्रकार की चोट का शिकार ना हो जाएं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि आईपीएल की सभी टीमों को इस बारे में सबकुछ समझा दिया है। उन्हें भारतीय गेंदबाजों को लेकर ट्रेनिंग और स्ट्रेंथनिंग पर विशेष ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़ें: IPL: रबाडा हर 15वीं तो नॉर्टजे 16वीं गेंद पर चटकाते हैं विकेट, देखें अन्य गेंदबाजों का हाल

ये भी पढ़ें: किट खरीदने के लिए Rohit Sharma ने बेचा दूध, प्रज्ञान ओझा ने सुनाई संघर्ष के दिनों की दास्तान

Latest Stories