IPL: रबाडा हर 15वीं तो नॉर्टजे 16वीं गेंद पर चटकाते हैं विकेट, देखें अन्य गेंदबाजों का हाल

आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब 2 दिन का समय बचा है। 31 मार्च को टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

New Update
ANRICH NORTJE, Kagiso Rabada

ANRICH NORTJE, Kagiso Rabada: Image credit: google

IPL, IPL 2023, Imran Tahir, Andre Russell, Khaleel Ahmed, Bowlers Best strike rate in IPL: आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब 2 दिन का समय बचा है। 31 मार्च को टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की विजेता  चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिलेगी। आईपीएल में बल्लेबाज भले ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हों पर कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिनका खौफ देखना को मिलता है। इस बॉलर्स के खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल होता है। 

IPL: गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट

  • कगिसो रबाडा: 14.42
  • एनरिक नॉर्टजे: 15.86
  • इमरान ताहिर: 16.05
  • आंद्रे रसेल: 16.07
  • खलील अहमद: 16.07
  • एंड्रयू टाई: 16.29
  • हर्षल पटेल: 16.34
  • लसिथ मलिंगा: 16.63
  • जेसन होल्डर: 16.82
  • श्रीनाथ अरविंद: 16.89

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

आईपीएल में कई गेंदबाज ऐसे भी हैं जिनका स्ट्राइक रेट काफी बेहतर है। इन्हीं में से एक हैं पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा। अफ्रीकी गेंदबाज आईपीएल में लगभग हर 15वीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं। उनका रन रेट 14.42 है। रबाडा ने आईपीएल में अब तक 63 मैच खेले हैं। इस दौरान 63 पारियों में उन्होंने 19.86 की औसत और 8.26 की इकॉनमी से 99 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/21 है। आईपीएल में वह 6 बार चार विकेट चटका चुके हैं। वह 2018 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। हालंकि रबाडा आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। दरअसल, दक्षिण अफ्रीक और नीदरलैंड के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज 2 अप्रैल तक खेली जाएगी।

एनरिक नॉर्टजे (ANRICH NORTJE)

दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने अपने करियर में अब तक 30 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 30 पारियों में उन्होंने 21.30 की औसत और 8.06 की इकॉनमी से 43 विकेट चटकाए हैं। 3/33 आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। लीग में उनका रन रेट 15.86 है। यानी वह लगभग हर 16वीं गेंद पर एक विकेट अपने नाम करते हैं। नॉर्टजे भी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे।

ये भी पढ़ें: किट खरीदने के लिए Rohit Sharma ने बेचा दूध, प्रज्ञान ओझा ने सुनाई संघर्ष के दिनों की दास्तान

ये भी पढ़ें: IPL 2023: स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते Ben Stokes, शुरुआत में नहीं करेंगे गेंदबाजी

Latest Stories