'रिंकू भैया जिंदाबाद...', वीडियो कॉल पर Shreyas Iyer ने लगाए नारे, बैटिंग देख उछल पड़े

सोशल मीडिया पर Shreyas Iyer और रिंकू सिंह की वीडियो कॉल लगातार छाई हुई है। कोलकाता की तूफानी जीत के बाद अय्यर ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की।

New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer, Image KKR Twitter

आईपीएल का खुमार पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। मौजूदा समय में पूरा क्रिकेटिंग वर्ल्ड रिंकू सिंह (Rinku Singh) के नाम की माला जप रहा है। वेंकटेश अय्यर ने रिंकू को 'लॉर्ड रिंकू' का नाम तक दे डाला है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 ओवर में एक के बाद लगे छक्कों ने रिंकू को रातों-रात बड़ा स्टार बना दिया है। उनकी पारी इतनी जबरदस्त थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी अपना आप को रोक नहीं पाए। 

ये भी पढ़ें- कौन हैं Yash Dayal? जिनके एक ओवर में रिंकू सिंह ने जड़ दिए 5 छक्के

उछल पड़े अय्यर 

आखिरी ओवर में नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रन बनाने थे। गेंदबाजी पर यश दयाल थे, जिनकी आखिरी 5 गेंदों पर रिंकू ने लगातार 5 छक्का लगाकर गुजरात की मुंह से जीत छीन ली। रिंकू का विनिंग शॉट देखने के बाद श्रेयस अय्यर भी अपने कमरे में उछल पड़े। चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके अय्यर ने टीवी पर ये मुकाबला देखा और जैसे ही रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, वैसे ही श्रेयस खुशी से पागल हो गए। 

श्रेयस अय्यर ने इसका वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया। स्टोर पर अय्यर ने रिंकू को टैग कर लिखा- रिंकू भैया कभी ना हारे..

वीडियो कॉल पर हुई बात 

केकेआर की यादगार जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल पर भी बात की। वीडियो कॉल पर अय्यर 'रिंकू भैया जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए नजर आए। अय्यर बहुत खुश थे और लगातार रिंकू की तारीफ करते नजर आ रहे थे। इसी बीच नितीश राणा भी इस कॉल ता हिस्सा बने और उन्होंने अय्यर को बताया कि रिंकू कह रहा था कि पिछली बार की तरह इस बार छोड़ेगा नहीं, खत्म करके आएगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- पठान भी हुआ रिंकू सिंह का दीवाना... रातों-रात वायरल हुआ Shah Rukh Khan का ट्वीट

कग

सर्जरी कराएंगे अय्यर 

चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी कराएंगे। श्रेयस का कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर होना तय है। 

अय्यर की गैरमौजूदगी में बाएं हाथ के बैटर नितीश राणा केकेआर की कप्तान कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर अहमदाबाद में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट के कारण वह मैच में बैटिंग करने भी नहीं आ पाए थे। उन्हें मैच के तीसरे दिन पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ था। 

ये भी पढ़ें- IPL 2023 के बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, WTC का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे Shreyas Iyer

ये भी पढ़ें- GT vs KKR: Rinku Singh ने रचा इतिहास, 7 गेंदों में जड़े 40 रन; गेल के क्लब में शामिल

Latest Stories