Injured Josh Inglis Ruled Out of Border Gavaskar Trophy Australia Squad IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है, इस बीच एक बड़ा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोटिल हो गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश (Josh Inglis) पैर में आई चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) से बाहर हो गए हैं। उन्हें मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान चोट आई थी। अब इंग्लिश के बिग बैश लीग (BBL 2024-25) में खेलने पर भी सवालिया निशान लग गया है।
Injured Josh Inglis Ruled Out of Border Gavaskar Trophy Australia Squad IND vs AUS
इंग्लिश मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन सब्स्टिट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान में आए थे। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया है कि जोश इंग्लिश सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया जल्द ही आखिरी टेस्ट के लिए उनके रिप्लेसमेंट का एलान करेगा। बताते चलें कि सिडनी टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा। इस बीच बोर्ड ने यह भी भरोसा जताया है कि इंग्लिश श्रीलंका के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया, "जोश इंग्लिश को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय पिंडली में चोट आई है। उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा और जल्द ही सिडनी टेस्ट के लिए उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इंग्लिश श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं।"
29 वर्षीय जोश इंग्लिश अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 से अधिक व्हाइट बॉल मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अब तक 26 वनडे मैचों में 521 रन और 29 एकदिवसीय मैचों में 706 रन बनाए हैं। डोमेस्टिक मैचों में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल किया गया था।
Read More Here:
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन बदल गया खेल का समय, जानिए कब शुरू होगा मुकाबला!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।