Indian Cricketers in Police: सिर्फ DSP सिराज ही नहीं, इन क्रिकेटरों ने भी पहनी वर्दी; पुलिस विभाग में मिला है बड़ा पद

Indian Cricketers in Police: Mohammed Siraj पुलिस में DSP पद के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके अलावा भी कई भारतीय क्रिकेटर पुलिस में काम कर चुके हैं।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Indian Cricketers Who Served in Police and Army Lieutinent Colonel MS Dhoni Kapil Dev DSP Mohammed Siraj

Indian Cricketers Who Served in Police and Army Lieutenant Colonel MS Dhoni Kapil Dev DSP Mohammed Siraj

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indian Cricketers Who Served in Police and Army Lieutenant Colonel MS Dhoni Kapil Dev DSP Mohammed Siraj: भारत ने जब 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, उसके बाद तेलंगाना सरकार ने घोषणा करके बताया था कि मोहम्मद सिराज को पुलिस में DSP पद के अलावा एक 600 गज का प्लॉट भी तोहफे में दिया जाएगा। आखिरकार अक्टूबर 2024 में सिराज की तेलंगाना पुलिस में DSP पद पर नियुक्ति हुई। मगर सिराज ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जो पुलिस या आर्मी में काम कर चुके हैं। आइए जानते हैं उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जो पुलिस और आर्मी में बड़े पदों पर रहकर देश सेवा कर चुके हैं।

Indian Cricketers Who Served in Police and Army Lieutenant Colonel MS Dhoni Kapil Dev DSP Mohammed Siraj

एमएस धोनी- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर काम कर चुके हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट के प्रति अतुलनीय योगदान के लिए साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया गया था। धोनी ने पैराशूट रेजिमेंट में ट्रेनिंग भी ली हुई है।

सचिन तेंदुलकर- सचिन तेंदुलकर का भारत ही नहीं विश्व क्रिकेट में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्हें साल 2010 में भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के पद पर नियुक्त किया गया था। भारतीय खेलों में योगदान के लिए उन्हें यह पद मिला था।

मोहम्मद सिराज- मोहम्मद सिराज के बारे में हम बता ही चुके हैं। टीम इंडिया की 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के बाद तेलंगाना सरकार ने सिराज को DSP पद दिए जाने का वादा किया था। सिराज को DSP पद पर अक्टूबर 2024 में नियुक्त किया गया था।

जोगिंदर शर्मा- 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी ओवर डालने वाले जोगिंदर शर्मा अब क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन सालों से हरियाणा पुलिस में DSP पद पर विराजमान हैं। औपचारिक रूप से क्रिकेट छोड़ने के बाद से ही जोगिंदर पुलिस में रहकर देश सेवा में लगे हैं।

कपिल देव- भारत को अपनी कप्तानी में 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव को साल 2008 में इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल पद से सम्मानित किया गया था।

Read More Here:

Ranji Trophy: रोहित-विराट से गिल-जडेजा तक, रणजी मैच खेलने पर किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मैच फीस?

Mohammed Shami ने ऋद्दिमान साहा को दिया फेयरवेल, दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास पर साझा किया भावुक संदेश

Concussion Substitute Rule: सूर्या-गंभीर की कोई गलती नहीं, बटलर के आरोप गलत; सच्चाई बता रहा कन्कशन सब्सटीट्यूट पर ICC का यह नियम

Champions Trophy 2025: आखिरकार पाकिस्तान ने जारी की अपनी टीम, देखें सभी 8 देशों का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Latest Stories