WC 2023: इन वेन्यू पर हो सकता है Ind Vs Pak मैच, दो ऐतिहासिक मैदान रेस में शामिल

ODI वर्ल्ड कप इस साल खेला जाना है, इसका आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है। विश्व कप 2023 इस प्रतियोगिता का 13वां संस्करण होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसका आयोजन 5 अक्टूबर 2023 से लेकर 19 नवंबर 2023 के बीच किया जाएगा।

author-image
By Puneet Sharma
ind pak 1 .png

image credit getty

New Update

अब ODI वर्ल्ड कप इस साल खेला जाना है, इसका आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है। विश्व कप 2023 इस प्रतियोगिता का 13वां संस्करण होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसका आयोजन 5 अक्टूबर 2023 से लेकर 19 नवंबर 2023 के बीच किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। खबर आ रही है कि इस विश्व कप के सबसे बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले मैच यानि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए वेन्यू को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। 

ये भी पढ़ें: Gambhir-Kohli Controversy: मैच के बाद दिखा अच्छा नजारा, दोस्त बने पुराने दुश्मन

कोलकाता या चेन्नई में हो सकता है मुकाबला   

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के सबसे हाई-वोल्टेज मैच भारत-पाकिस्तान मैच के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को संभावित स्थल के रूप में चुना गया है। हालांकि कोलकाता के ईडन गार्डन का नाम भी इस रेस में शामिल माना जा रहा है। ईडन गार्डन ने अतीत में कई भारत बनाम पाकिस्तान मैचों की मेजबानी भी की हुई है, लेकिन उसके संवेदनशील होने के कारण चेपक का दावा मजबूत माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: कार्तिक की गलती ने दिलाई MS Dhoni की याद, वायरल हुआ 7 साल पुराना वीडियो

भारत-पाकिस्तान में है तनातनी 

virat rohit .png

एशिया कप को लेकर भारत पाकिस्तान में तनातनी चल रही है। दरअसल इस बार एशिया कप कि मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। भारत वहां के हालातों को देखते हुए वहां एशिया कप खेलने जाने का इच्छुक नहीं है। भारत चाहता है कि एशिया कप का आयोजन किसी न्यूटल वेन्यू पर हो। यूएई, ओमान और श्रीलंका जैसे देश भारत के एशिया कप मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हैं। लेकिन पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है। उसने धमकी दी है कि अगर भारत हमारे यहां खेलने नहीं आया, तो हम भी विश्व कप खेलने नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें: टूट जाएगा कोहली का रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी बनाएगा एक सीजन में 1000 रन... Ravi Shastri ने कर दी भविष्यवाणी

इस तरह का हो सकता है शेड्यूल 

माना जा रहा है कि ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर 2023 को शुरू होगा, और 19 नवंबर 2023 इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप के लिए बीसीसीआई की ओर से कुल 12 वेन्यू तय किए गए हैं. इसमें अहमदाबाद के अलावा, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। वहीं, वॉर्म अप मैचों के लिए 2-3 एक्स्ट्रा वेन्यू भी तैयार किए जा सकते हैं। 

#India vs Pakistan #MA Chidambaram Stadium #WC 2023 #भारत-पाकिस्तान #विश्व कप 2023 #एमए चिदंबरम स्टेडियम #ईडन गार्डन #Eden Garden
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe