टूट जाएगा कोहली का रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी बनाएगा एक सीजन में 1000 रन... Ravi Shastri ने कर दी भविष्यवाणी

Ravi Shastri का ऐसा मानना है कि कोहली के 973 रन का रिकॉर्ड बहुत जल्द टूट सकता है। उनके अनुसार, शुभमन गिल ये रिकॉर्ड बहुत जल्द तोड़ सकते हैं।

New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri, Image Getty

आईपीएल 2016 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला था। टूर्नामेंट के 9वें सीजन में कोहली ने बतौर RCB कैप्टन रनों का अंबार लगा दिया था। उन्होंने 16 मैचों में 82 की लाजवाब औसत और 152 के दमदार स्ट्राइक रेट से कुल 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। 2016 के बाद आईपीएल  के 6 सीजन खेले जा चुके हैं और कोई भी खिलाड़ी विराट का ये रिकॉर्ड तोड़ना तो दूर इसके आस-पास तक नहीं पहुंच सका है। इसी बीच पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का ऐसा मानना है कि कोहली के 973 रन का रिकॉर्ड बहुत जल्द टूट सकता है। 

शास्त्री ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो किंग कोहली के इस रिकॉर्ड को बहुत आसानी से तोड़ सकता है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। 

ये भी पढ़ें- बल्ले ने निकली आग, पचासा भी जड़ा, 4 छक्के भी लगाए... फिर भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया King के नाम

क्या बोले शास्त्री 

शास्त्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि शुभमन गिल में कोहली से आगे निकलने की क्षमता है तथा सलामी बल्लेबाज होने के कारण उन्हें रन बनाने के अतिरिक्त मौके मिलते हैं। उन्होंने कहा- ''गिल सलामी बल्लेबाज है और इस कारण उसे रन बनाने के अधिक अवसर मिलेंगे। पिच अच्छी हैं और इसलिए यदि वह दो-तीन पारियों में 80 से लेकर 100 रन तक बनाता है तो तब तक उसके नाम पर 300 से 400 रन दर्ज होंगे। अगर गिल ऐसा करने में सफल रहे, तब एक मौका होगा वर्ना 900 रन एक सत्र में बनाना बहुत मुश्किल है।''

कमाल की फॉर्म में हैं गिल 

मौजूदा समय में शुभमन गिल बहुत ही कमाल की फॉर्म में हैं। टीम इंडिया के लिए वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। इस साल वनडे क्रिकेट में तो उन्होंने दोहरा शतक तक जड़ दिया था। आईपीएल 2022 में भी उन्होंने गुजरात की ओर से खेलते हुए  मैचों में. की औसत से रन बना डाले थे। मौजूदा सीजन के  मैचों में उनका लगभग 39 का है और वह 116 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि कोहली के बाद आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जोस बटलर (863 रन) और डेविड वॉर्नर (848 रन) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- LSG की जीत में आउट ऑफ कंट्रोल हुए गौतम गंभीर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

Latest Stories